Corona संकट के बीच Arvind Kejriwal ने किया केंद्र का शुक्रिया, बोले- हम कर रहे हैं 24 घंटे काम

नईदिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच कई अस्पताल ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं. दिल्ली सरकार के आग्रह पर केंद्र ने बुधवार को दिल्ली का ऑक्सीजन कोटा बढ़ाकर 480 मीट्रिक टन कर दिया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार के अलावा दिल्ली हाई कोर्ट का शुक्रिया अदा किया.

हम 24 घंटे कर रहे हैं काम: अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘केंद्र सरकार हर राज्य का कोटा ऑक्सीजन का तय करती है और दिल्ली को सात सौ टन की जरुरत है. केंद्र ने कोटा 378 टन से बढ़ाकर 480 टन कर दिया है. मैं केंद्र सरकार और दिल्ली हाईकोर्ट का शुक्रिया करना चाहता हूं, पिछले दो-तीन दिन में उन्होंने हमारी बहुत मदद की है जिसकी वजह से अब ऑक्सीजन दिल्ली पहुंचने लगी है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘लॉकडाउन के दौरान हम लगातार काम कर रहे हैं और 2 दिन से मिनट टू मिनट जायजा रहे हैं. हम 24 घंटे काम कर रहे हैं और सोये नहीं हैं.’

‘कोशिश कर रहे ऑक्सीजन हवाई जहाज से जल्दी आ जाए’

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘जीटीबी अस्पताल में आने वाला ऑक्सीजन का ट्रक एक राज्य में रुक गया था, तब एक केंद्रीय मंत्री से बात करवाई और फिर ऑक्सीजन दिल्ली पहुंच पाई.’ उन्होंने कहा, ‘हमारा ऑक्सीजन का जो कोटा बढ़ा है, उसमें काफी ऑक्सीजन ओडिशा से आना है. बढ़े हुए कोटे की ऑक्सीजन को दिल्ली पहुंचने में कुछ दिन लग जाएंगे, हम कोशिश कर रहे हैं कि हवाई जहाज से ऑक्सीजन लाई जा सके.’

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘इस आपदा में हमें एक दूसरे की मदद करना है. यह वक्त एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करने का है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘दिल्ली का मुख्यमंत्री होने के नाते मैं आपसे वादा करता हूं कि जो मदद बन पड़ेगी, हम देंगे दूसरे राज्यों की करेंगे. हमें दुनिया को दिखा देना है कि कैसे एक साथ मिल कर हमने कोरोना को हराया.’

बॉर्डर देख कर नहीं फैलती बीमारी: केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘हमें एक साथ मिलकर इस आपदा से लड़ना है. एक दूसरे की मदद करेंगे तो भारत बचेगा. इस मुश्किल घड़ी में भारत राज्यों में बंट गया तो भारत को कौन बचाएगा.’ उन्होंने कहा, ‘हम सभी देशवासियों की मदद करेंगे, क्योंकि ये बीमारी बॉर्डर देख कर नहीं फैलती है.’

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*