नईदिल्ली: देश में कोरोना महामारी के मैनेजमेंट को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में पत्र-युद्ध शुरू हो गया है. पूर्व पीएम और कांग्रेस नेता डॉ मनमोहन सिंह के पत्र के जवाब में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने जवाबी पत्र लिखकर लिखकर कांग्रेस पर सवाल दागे.
कांग्रेस पर लगाया आरोप
सोमवार को लिखे पत्र में डॉ हर्षवर्धन ने आरोप लगाया कि वैश्विक महामारी की दूसरी लहर के लिए कांग्रेस शासित राज्य पूरी तरह जिम्मेदार हैं. वे सब कथित रूप से लोगों के टीकाकरण के बजाए टीकों पर संदेह जताने में व्यस्त थे. अपने इस पत्र को डॉ मनमोहन को ट्वीट करते हुए डॉ हर्षवर्धन ने कहा, ‘मनमोहन सिंह के पत्र तैयार करने वाले लोगों ने उनकी साख को नुकसान पहुंचाया है.’
मनमोहन ने सुझाए थे 5 उपाय
बताते चलें कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देश में कोविड-19 के हालात से निपटने के लिए रविवार को पांच उपाय सुझाते हुए प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को पत्र लिखा था. उन्होंने इस बात पर जोर दिया था कि महामारी से मुकाबले के लिए टीकाकरण और दवाओं की आपूर्ति बढ़ाई जानी चाहिए.
‘आपकी पार्टी के लोग ही सहमत नहीं’
इस पत्र का जवाब देते हुए डॉ हर्षवर्धन ने लिखा, ‘डॉ. मनमोहन सिंह जी अगर आपकी सकारात्मक सहयोग की पेशकश और मूल्यवान सलाह को ऐसे कठिन समय में आपके कांग्रेस के नेता ही मान लें तो इतिहास आपका आभारी होगा.’ उन्होंने दावा किया, ‘ऐसा नहीं लगता कि आपकी पार्टी में और राज्यों में आपकी पार्टी की सरकारों में जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग आपके विचारों से सहमत हैं.’
Bureau Report
Leave a Reply