नईदिल्ली: कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2021 के मुकाबले में एक ‘मिस्ट्री गर्ल’ मैच से ज्यादा चर्चा में रहीं. ऑरेंज ड्रेस में इस ‘मिस्ट्री गर्ल’ ने रविवार को खेले गए आईपीएल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को चियर किया था.
कौन हैं ये ‘मिस्ट्री गर्ल’
सनराइजर्स हैदराबाद की इस मिस्ट्री गर्ल का नाम काव्या मारन है. लाइव मैच के दौरान काव्या मारन कई बार टीवी स्क्रीन पर दिखाई दीं. बता दें कि काव्या SRH की CEO हैं. आईपीएल 2021 के ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बोली लगाते वक्त भी काव्या को देखा गया था.
काव्या मारन को काफी पसंद है क्रिकेट
काव्या को क्रिकेट काफी पसंद है. इसके अलावा वह अपना कामकाज भी अच्छे से संभालती हैं. वह पहली बार आईपीएल 2018 के दौरान नजर आई थीं. काव्या ने चेन्नई से एमबीए किया है और अब उनका पूरा फोकस आईपीएल पर है. काव्या मारन ने एमबीए की पढ़ाई की है ताकि वो अपने पिता कलानिधि मारन को उनके बिजनेस में मदद कर सके.
SRH के मालिक की बेटी हैं काव्या
काव्या मारन सन ग्रुप के मालिक कलानिधि मारन की बेटी हैं. एसआरएच उन्हीं की टीम है. काव्या मारन कलानिधि मारन की बेटी और पूर्व केंद्रीय मंत्री दयानिधि मारन की भतीजी हैं.
सन ग्रुप के मालिक हैं काव्या के पिता
काव्या के पिता कलानिधि सन ग्रुप के मालिक हैं. सनराइजर्स हैदराबाद टीम पर भी इसी कंपनी का मालिकाना हक है. 28 साल की काव्या मारन खुद सन म्यूजिक से जुड़ी हुईं हैं. वो पहली बार आईपीएल 2018 में अपनी टीम SRH को चियर करते हुए टीवी पर नजर आईं थीं.
राशिद खान का कमाल, झूम उठीं काव्या
सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए राशिद खान ने जैसे ही केकेआर के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को बोल्ड किया तो स्टैंड्स में मौजूद काव्या मारन खुशी से झूम उठीं.
Bureau Report
Leave a Reply