कोलकाता: पश्चिम बंगाल में जारी विधान सभा चुनाव के बीच चुनाव आयोग एक्शन में नजर आ रहा है और विवादित बयानबाजी को लेकर बीजेपी नेता राहुल सिन्हा पर चुनाव प्रचार करने से 48 घंटों का बैन लगा दिया है. इससे पहले आयोग ने ममता बनर्जी को पर प्रचार करने से 24 घंटे का बैन लगाया था.
बीजेपी नेता राहुल सिन्हा के बिगड़े बोल
बता दें कि पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में सीआईएसएफ की गोलीबारी में चार लोगों की मौत के बाद बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा है कि सीआईएसएफ को चार नहीं, आठ लोगों को गोली मारनी चाहिए थी.
सीआईएसएफ आत्मरक्षा में चलाई थी गोलियां
शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया है कि करीब 350-400 लोगों की भीड़ ने सीआईएसएफ के जवानों को घेर लिया था, जिसके बाद उन्होंने ‘आत्मरक्षा’ में गोली चलाई थी. आरोप है कि भीड़ में शामिल लोगों ने केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों से उनकी राइफलें छीनने की कोशिश हुई थी.
Bureau Report
Leave a Reply