दिल्ली में खत्म होगी Oxygen की किल्लत, ‘Concentrator Bank’ की शुरुआत, 2 घंटे में घर पर मिलेगी मदद

दिल्ली में खत्म होगी Oxygen की किल्लत, 'Concentrator Bank' की शुरुआत, 2 घंटे में घर पर मिलेगी मदद

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए आक्सीजन क्राइसिस के बीच केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. ऑक्सीजन की किल्लत दूर करने के लिए राजधानी में आज से ‘ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक’  (Oxygen Concentrator Bank) शुरू हेने जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा, हमने हर जिले में ‘ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक’ बनाए हैं, प्रत्येक बैंक में 200 ऑक्सीजन सांद्रक होंगे. सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा है कि दिल्ली सरकार जरूरतमंदों के घर तक कंसंट्रेटर पहुंचाएगी.

दो घंटे में पहुंचेगी टीम 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, Covid-19 के जिन मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत होगी, हमारी टीम उनके पास दो घंटे में पहुंचेगी. होम आइसोलेशन में रह रहे जिन मरीजों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen Concentrator) दिया जाएगा उनके संपर्क में डॉक्टर लगातार रहेंगे. ठीक होने के बाद ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ये लोग वापस कर देंगे, फिर उसको सैनिटाइज कर दूसरी मरीजों के लिए उपयोग किया जाएगा. 1031 पर कॉल करके होम आइसोलेशन के दौरान ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की डिमांड कर सकते हैं. 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*