दिल्‍ली में रुका 18+ कैटेगरी का Vaccination, सीएम Arvind Kejriwal ने केंद्र सरकार को दिया सुझाव

दिल्‍ली में रुका 18+ कैटेगरी का Vaccination, सीएम Arvind Kejriwal ने केंद्र सरकार को दिया सुझाव

नई दिल्‍ली: वैक्‍सीन की कमी के चलते देश की राजधानी दिल्‍ली में 18 से 44 साल के आयु वर्ग वाले लोगों के लिए आज टीकाकरण रोक दिया गया है. मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा है कि केंद्र द्वारा दी गईं Covid-19 वैक्‍सीन खत्‍म हो गईं हैं इसलिए आज से दिल्‍ली में युवाओं के लिए टीकाकरण बंद करना पड़ा है. इसके साथ ही उन्‍होंने केंद्र सरकार को सुझाव दिया कि सरकार तुरंत सभी कंपनियों को वैक्‍सीन (Vaccine) बनाने का आदेश दे.  

दिल्‍ली में कम हुए संक्रमण के मामले 

केजरीवाल ने कहा, ‘आज मेरे पास एक खुशखबरी भी है और एक चिंता की भी बात है. दिल्ली में कोरोना के मामले काफी कम हुए हैं. यहां अब 2,200 केस आये हैं लेकिन खतरा अभी भी है. लिहाजा सुरक्षा उपाय अपनाना जारी रखें. हालांकि आज से हमें दिल्ली में युवाओं के लिए टीकाकरण बंद करना पड़ा है. केंद्र के द्वारा दी गयी वैक्सीन खत्‍म हो गई है. हमने केंद्र को भी लिखकर बताया है, साथ ही वैक्सीन भी मांगी है. दिल्ली को हर महीने 80 लाख वैक्‍सीन डोज चाहिए लेकिन मई में सिर्फ 16 लाख डोज मिले हैं.

केंद्र सरकार को दिए सुझाव 

केजरीवाल ने आगे यह कहते हुए कि कोरोना को रोकने में टीका सबसे असरदार तरीका है और दिल्‍ली में अभी ढाई करोड़ वैक्‍सीन डोज की जरूरत है, केंद्र को कुछ सुझाव भी दिए. मुख्‍यमंत्री ने कहा, ‘केंद्र सरकार तुरंत सभी कंपनियों को वैक्सीन बनाने का आदेश दे, ताकि ज्‍यादा से ज्‍यादा टीके मिल सकें. सरकार को अगले 24 घंटे में यह आदेश दे देना चाहिए. साथ ही सभी विदेशी टीकों का इस्‍तेमाल करने की इजाजत मिलनी चाहिए. कुछ देशों के पास ज्‍यादा वैक्‍सीन है, लिहाजा भारत सरकार को उनसे वैक्‍सीन मांगने चाहिए.’ 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*