मिडिल-ईस्ट के देश Syria और Lebanon आए आमने-सामने, शरणार्थियों पर हमले के बाद गरमाया माहौल

मिडिल-ईस्ट के देश Syria और Lebanon आए आमने-सामने, शरणार्थियों पर हमले के बाद गरमाया माहौल

बेरूत: लेबनान (Lebanon) की राजधानी बेरूत में सीरिया (Syria) के राजदूत अब्देल करीम अली ने कहा कि लेबनानी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ न्यायिक शिकायत दर्ज की जाएगी, जिन्होंने सीरिया के राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने के लिए दूतावास जा रहे शरणार्थियों पर हमला (Lebanese Attacks On Syrian Refugees) किया.

लेबनान-सीरिया के बीच बढ़ी तल्खी

समाचार एजेंसी ने अब्देल करीम अली के हवाले से गुरुवार को एक बयान में कहा, ‘हम चाहते हैं कि न्यायिक निकाय, सेना और राजनीतिक दल इस मामले को गंभीरता से लें क्योंकि यह लेबनान की छवि को खराब करता है. यह सीरिया और लेबनान के बीच संबंधों (Syria-Lebanon Refugees Conflict) को नुकसान पहुंचाता है.

सीरिया के राजदूत ने किया विरोध

सीरिया के राजदूत ने आगे कहा कि सीरिया ने विस्थापितों की स्वदेश वापसी के लिए सुविधाएं मुहैया करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. लेबनान ने कई मौकों पर देश में 10.5 लाख सीरियाई शरणार्थियों की उपस्थिति के बारे में शिकायत की है जो अपने इतिहास में सबसे खराब आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं.

राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग के दौरान हुआ हमला

बता दें कि सीरिया के शरणार्थियों पर लेबनान के प्रदर्शनकारियों ने हमला उस समय किया जब सीरियाई प्रवासियों और शरणार्थियों ने राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग शुरू की.

जान लें कि लेबनान में अल असद की तस्वीरें ले जाने वाले सीरियाई लोगों से भरी बसों ने सीरिया का झंडा लहराते हुए वोटिंग के लिए राजधानी बेरूत के बाहरी इलाके में सीरियाई दूतावास की ओर प्रस्थान किया था.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*