नईदिल्ली: एक तरफ जहां लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. वहीं, वैक्सीन की कमी और रजिस्ट्रेशन से जुड़ी दिक्कतों ने लोगों को परेशान कर दिया है. हालांकि, सरकार दोनों ही मोर्चों पर व्यवस्था दुरुस्त करने में पूरी शिद्दत से लगी है. इसी क्रम में कोविन पोर्टल में अहम बदलाव किए गए हैं. इन बदलावों के जरिए कुछ खामियों को दूर किया गया है,
आ रही थीं कई Problems
सरकार ने एक मई से 18+ वालों का टीकाकरण शुरू कर दिया है. इसके लिए कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं. पहले दिन ही बड़ी संख्या में लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. हालांकि, तभी से तमाम तरह की परेशानियां भी देखने को मिली है. लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी इन परेशानियों का खुलकर जिक्र किया है. इसे ध्यान में रखते हुए अब सरकार ने कोविन पोर्टल में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं.
यह है सबसे बड़ा Change
कोविन पोर्टल पर किए गए बदलावों में सबसे बड़ा बदलाव है डिजीटल कोड फीचर. अब रजिस्ट्रेशन के समय यूजर के मोबाइल पर एक 4 अंकों का डिजिटल सिक्योरिटी कोड आएगा, जिसे उसे संभालकर रखना होगा. वैक्सीनेशन के बाद यह कोड वैक्सीनेटर को देना होगा. इसके बाद ही संबंधित व्यक्ति का वैक्सीन स्टेटस अपडेट किया जाएगा. यानी सीधे शब्दों में कहें तो इसके बाद ही यह माना जाएगा कि आपको टीका लग चुका है.
बिना Vaccine लगवाए मिल रहे थे मैसेज
दरअसल, कई लोगों ने शिकायत की थी कि वैक्सीन लगे बिना ही उन्हें वैक्सीनेशन पूरा होने के मैसेज आ रहे हैं. जिसके बाद यह फीचर जोड़ा गया है. ये बदलाव 8 मई यानी आज से लागू हो जाएंगे. इसके बाद बिना कोड के टीका नहीं लग पाएगा. बता दें कि कोविन सिस्टम पर लागू किया गया यह नया फीचर सिर्फ उन लोगों के लिए होगा, जिन्होंने वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन बुकिंग की है.
Certificate के लिए भी Code जरूरी
आरोग्य सेतु ऐप द्वारा दी हगे जानकारी के मुताबिक, वैक्सीनेशन सेंटर पर 4-अंकों वाला कोड दिखाने के बाद टीका लग जाएगा. इसके अलावा, यदि आप टीकाकरण के बाद डिजिटल सर्टिफिकेट जनरेट करना चाहते हैं, तो भी आपको पोर्टल पर अपना कोड दर्ज करना होगा. इसके बाद आपको मैसेज आएगा कि आपका टीकाकरण सफलतापूर्वक हो गया है. लेकिन यदि मैसेज नहीं आता है, तो इस बारे में सेंटर को बताना होगा.
Bureau Report
Leave a Reply