Coronavirus Data India: देश में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 4 लाख से ज्यादा नए केस, 4 हजार से ज्यादा मौत

Coronavirus Data India: देश में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 4 लाख से ज्यादा नए केस, 4 हजार से ज्यादा मौत

नईदिल्ली: भारत में कोरोना वायरस से हालात खराब होते जा रहे हैं और नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी होने के साथ ही मौत के आंकड़ों में भी उछाल देखने को मिल रहा है. भारत में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 4 लाख से अधिक नए केस सामने आए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में देश में एक दिन में रिकॉर्ड करीब 4200 कोरोना मरीजों की जान गई है. जो अभी तक एक दिन में होने वाली सबसे ज्यादा मौतें हैं. 

तीसरे दिन भी 4 लाख से ज्यादा केस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में 4,01,078  नए कोरोना मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 4,187 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़,18 लाख, 92 हजार, 676 हो गई है, जबकि देश में एक्टिव केस अभी करीब 37,23,446 हैं. इसी दौरान 3,18,609 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए.

पिछले 72 घंटे का हाल

7 मई शुक्रवार को 4,12,000 से अधिक कोरोना वायरस के नए मामले दर्ज किए गए है. तब MoHFW के अनुसार, शुक्रवार को देश में 4,14,188 मामले और 3,915 मौतें दर्ज हुईं थीं. वहीं 6 मई को भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 4,12,262 नए मामले सामने आए थे. जबकि संक्रमण से 3980 लोगों की मौत हो गई.

1 मई को  4,02,351 मामले दर्ज किए जाने के बाद ये पहला मामला है जब लगातार तीन दिन नए मरीजों का आंकड़ा 4 लाख के पार गया है. वहीं राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 19832 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 341 लोगों की मौत हुई है. एक दिन में राजधानी में 19085 मरीज ठीक भी हुए हैं.

6 मई की सुबह जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक 3,980 लोगों की मौत हुई थी. वहीं 7 मई को 3,915 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई थी. 

लेटेस्ट कोरोना टेली

कुल केस: 2,18,92,676
कुल ठीक:1,79,30,960
डेथ टोल : 2,38,270   
एक्टिव केस: 37,23,446

इसी तरह देश में कुल 16,73,46,544 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी. वहीं कोविड-19 मरीजों की संख्या 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी.

इसके बाद 28 सितंबर को कोविड-19 के मामले 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख, 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार हो गए थे. भारत ने चार मई को गंभीर स्थिति में पहुंचते हुए दो करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक सात मई तक 30,04,10,043 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 18,08,344 नमूनों की शुक्रवार को जांच की गई.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*