Gold, Silver Rate Update, 06 May 2021: सोना आज 47350 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार ट्रेडिंग कर रहा है. कल और आज की तेजी मिलाकर करीब 350 रुपये महंगा हो चुका है. चांदी में भी तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है. कल चांदी वायदा फ्लैट जरूर बंद हुआ था, लेकिन आज इसमें जोरदार तेजी है.
MCX Gold: बुधवार को सोना वायदा 110 रुपये की बढ़त के साथ 47,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ था, आज भी MCX पर सोने का जून वायदा 250 रुपये की मजबूती के साथ कारोबार करता दिख रहा है, हालांकि सोना वायदा एक बेहद सीमित दायरे में ही कारोबार कर रहा है. सोना इस हफ्ते के अपने पीक प्वाइंट से नीचे ही है.
इस हफ्ते सोने की चाल
दिन सोना (MCX जून वायदा)
सोमवार 47319/10 ग्राम
मंगलवार 46871/10 ग्राम
बुधवार 47000/10 ग्राम
गुरुवार 47220/10 ग्राम (ट्रेडिंग जारी)
बीते हफ्ते सोने की चाल (26-30 अप्रैल)
दिन सोना (MCX जून वायदा)
सोमवार 47462/10 ग्राम
मंगलवार 47303/10 ग्राम
बुधवार 47093/10 ग्राम
गुरुवार 46726/10 ग्राम
शुक्रवार 46737/10 ग्राम
सोना उच्चतम स्तर से करीब 9000 रुपये सस्ता
पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. पिछले साल सोने ने 43 परसेंट का रिटर्न दिया था. अगर उच्चतम स्तर से तुलना करें तो सोना 25 परसेंट तक टूट चुका है, सोना MCX पर 47200 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी 9000 रुपये सस्ता मिल रहा है.
MCX Silver: जहां तक चांदी की बात है तो चांदी का मई वायदा बुधवार को करीब करीब फ्लैट ही बंद हुआ. हालांकि क्लोजिंग 70,000 रुपये प्रति किलो के नीचे ही हुई. लेकिन आज चांदी के जुलाई वायदा में जोरदार तेजी है. चांदी वायदा 650 रुपये की तेजी के साथ 70280 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.
इस हफ्ते चांदी की चाल
दिन चांदी (MCX – मई वायदा)
सोमवार 69871/किलो
मंगलवार 69441/किलो
बुधवार 69619/किलो
गुरुवार 70280/किलो (जुलाई वायदा- ट्रेडिंग जारी)
बीते हफ्ते चांदी की चाल (26-30 अप्रैल)
दिन चांदी (MCX – मई वायदा)
सोमवार 68680/किलो
मंगलवार 68958/किलो
बुधवार 67786/किलो
गुरुवार 67474/किलो
शुक्रवार 67524/किलो
चांदी अपने उच्चतम स्तर से 9700 रुपये सस्ती
चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से 9700 रुपये सस्ती है. आज चांदी का जुलाई वायदा 70280 रुपये प्रति किलो पर है.
सर्राफा बाजार में सोना-चांदी
India Bullion and Jewellers Association यानी IBJA के मुताबिक सर्राफा बाजार में सोना और चांदी के दाम आज बढ़े हैं. सर्राफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने का रेट 47110 रुपये चल रहा है, जो कि बुधवार को 46753 रुपये था. सर्राफा बाजार में चांदी के दाम बढ़े हैं. आज 1 किलो चांदी का भाव 69560 रुपये है, जबकि कल रेट 68835 रुपये पर बंद हुए थे.
Bureau Report
Leave a Reply