नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज शाम पांच बजे देश की जनता को संबोधित करेंगे. शाम पांच बजे के इस महत्वपूर्ण आयोजन की जानकारी खुद पीएमओ (PMO) दफ्तर के अधिकृत ट्विटर एकाउंट के जरिए साझा की गई है.
गौरतलब है कि आज से ही देश के कई हिस्सों में कोरोना की दूसरी लहर के कम होने के साथ ही अनलॉक (Unlock) की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस बीच पीएम मोदी के सोमवार यानी सात जून के संबोधन को काफी अहम माना जा रहा है.
इन मुद्दों पर चर्चा संभव
अपने संबोधन में पीएम मोदी एक बार फिर देश की जनता से दवाई भी और कड़ाई भी जैसा संदेश दे सकते हैं. इस दौरान वो लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर सकते हैं. वहीं जानकारों का मानना है कि देश में जारी कोरोना टीकाककण (Corona Vaccination Drive India) अभियान को लेकर भी कुछ अहम संदेश दिया जा सकता है.
Bureau Report
Leave a Reply