BJP में शामिल होने के बाद Jitin Prasad ने की PM मोदी की तारीफ, जानिए क्यों छोड़ी कांग्रेस?

BJP में शामिल होने के बाद Jitin Prasad ने की PM मोदी की तारीफ, जानिए क्यों छोड़ी कांग्रेस?

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. भाजपा में शामिल होने पर जितिन प्रसाद ने कहा कि गहन विचार और विमर्श करने के बाद मैं इस फैसले पर पहुंचा हूं. मैं मानता हूं कि आज की तारीख में पूरे देश और मेरे प्रदेश में सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी का काम ही सबके हित में है.

जितिन प्रसाद ने कहा, ‘मैं कोशिश करूंगा कि मैं पार्टी के लिए उपयोगी साबित हो सकूं. यूपी में चुनाव है, कोशिश रहेगी कि दिन-रात मेहनत करके पार्टी के लिए काम करूं.’

‘इस दशक में भारत लेगा एक निर्णायक मोड़’

उन्होंने कहा, ‘सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि इस दशक में भारत एक निर्णायक मोड़ लेगा. ये सिर्फ मेरा ही नहीं, आने वाली पूरी पीढ़ी के भविष्य का सवाल है. ब्राह्मण चेतना मंच का मैं संरक्षक हूं. पहले तो सिर्फ मैं सवाल उठा सकता था, लेकिन अब मैं उनके लिए कुछ करने की स्थिति में हूं. मैं अब उनके लिए और मजबूती से काम करूंगा.’

कांग्रेस का जनाधार सिमटता जा रहा

वहीं कांग्रेस पार्टी के प्रति नाराजगी जताते हुए जितिन प्रसाद ने कहा कि हमने बातों को रखने और समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ. पार्टी में कोई फैसला नहीं हो पाता जिसकी वजह से उसका जनाधार देश और यूपी में भी सिमटता जा रहा है. 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*