Corona Data India: बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 84,332 नए केस, Health Ministry के मुताबिक 4002 की मौत

Corona Data India: बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 84,332 नए केस, Health Ministry के मुताबिक 4002 की मौत

नई दिल्ली: देश में भयंकर तबाही मचाने के बाद कोरोना की दूसरी लहर (Corona Second Wave) अब काबू में आती दिख रही है. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के वर्तमान हालातों की बात करें तो देश में बीते 24 घंटों में सिर्फ 84,332 नए कोरोना केस सामने आए हैं. आपको बता दें कि पिछले 70 दिनों में ये पहला मौका है जब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या इतनी कम दर्ज हुई है.

इसी दौरान देश में करीब 1,21,311 लोग डिस्चार्ज होकर यानी कोरोना को हरा कर घर पहुंचे. स्वास्थ्य विभाग (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण की वजह से करीब 4 हजार मरीजों की मौत हो गई. हालांकि देश में नए मामलों में भारी कमी के बीच मृतकों का आंकड़ा चिंताजनक बना हुआ है.

देश में इतने एक्टिव केस

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल 10,80,690 एक्टिव केस (Active cases) है. वहीं आईसीएमआर (ICMR) के आंकड़ों के मुताबिक देश में करीब 25 करोड़ लोगों को जिंदगी का टीका यानी कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लग चुकी है. 

देश को कोरोना बुलेटिन

भारत में संक्रमण का कुल आंकड़ा: 2,93,59,155
देश में कोरोना से अब तक ठीक   : 2,79,11,384  
देश में कोरोना से अब तक मौत    : 3,67,081

लगातार 30वें दिन ज्यादा रिकवरी

इसी तरह ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में लगातार 30वें दिन कोरोना वायरस के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं. बीते दिन 34 लाख 33 हजार टीके लगाए गए. वहीं अबतक 37 करोड़ 62 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 20 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 4 फीसदी से ज्यादा है.

देश में कोरोना से डेथ रेट 1.24% है जबकि रिकवरी रेट 95% से ज्यादा हो गया है. एक्टिव केस घटकर 4% से कम हो गए हैं. कोरोना के कुल एक्टिव केसों के मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है. वहीं कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत दूसरा पायदान पर बना हुआ है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

मंत्रालय ने बताया कि भारत में एक्टिव मरीजों की संख्या 63 दिन के बाद 11 लाख से कम है जबकि 24 घंटों में आए 84,332 नए मामले 70 दिनों में सबसे कम हैं. शुक्रवार को कोरोना वायरस के लिए 20,44,131 नमूनों की जांच की गयी. इसी के साथ अब तक कुल 37,42,42,384 नमूनों की जांच की जा चुकी है.

मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण की दैनिक दर 4.39% दर्ज की गई. यह लगातार 19वें दिन 10% से कम रही है. वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर भी गिरकर 4.94% हो गयी है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*