Gold, Silver Rate Update, 08 June 2021: सोने और चांदी की कीमतों में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सोने के मुकाबले चांदी में ज्यादा ही उठापटक है. चांदी में कल शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई थी, लेकिन बंद होते होते ये 270 रुपये मजबूत हो गया. जहां तक सर्राफा बाजार की बात है तो सर्राफा मार्केट में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी है.
MCX Gold: सोना अगस्त एक बार फिर 49,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर पहुंच गया है. सोमवार को सोने की कीमतों में भारी उठापटक रही, सोना वायदा 48782 तक फिसला तो 49175 रुपये के भाव तक उछला भी. आज इसमें मामूली गिरावट के साथ शुरुआत हुई है, हालांकि रेट अब भी 49,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर बने हुए हैं.
बीते हफ्ते सोने की चाल
दिन सोना (MCX जून वायदा)
सोमवार 48821/10 ग्राम
मंगलवार 48995/10 ग्राम
बुधवार 49601/10 ग्राम (अगस्त वायदा)
गुरुवार 48677/10 ग्राम (अगस्त वायदा)
शुक्रवार 48994/10 ग्राम (अगस्त वायदा)
सोना उच्चतम स्तर से करीब 7100 रुपये सस्ता
पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. आज सोना अगस्त वायदा MCX पर 49100 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी 7100 रुपये सस्ता मिल रहा है.
MCX Silver: चांदी में आज भारी गिरावट है. सोमवार को चांदी में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला था. चांदी इंट्रा डे में 70836 रुपये प्रति किलो तक फिसल गई थी और 71864 तक उछली भी थी, यानी 1000 रुपये की रेंज में कारोबार देखने को मिला था. लेकिन अंत में चांदी 270 रुपये चढ़कर बंद हुई थी. आज चांदी में 440 रुपये की गिरावट दिख रही है, रेट 71300 के ऊपर बने हुए हैं.
बीते हफ्ते चांदी की चाल
दिन चांदी (MCX जुलाई – वायदा)
सोमवार 71898/किलो
मंगलवार 72248/किलो
बुधवार 72678/किलो
गुरुवार 70810/किलो
शुक्रवार 71539/किलो
चांदी अपने उच्चतम स्तर से 8680 रुपये सस्ती
चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 8680 रुपये सस्ती है. आज चांदी का जुलाई वायदा 71300 रुपये प्रति किलो पर है.
सर्राफा बाजार में रेट
IBJA की वेबसाइट के मुताबिक सर्राफा बाजार में सोना महंगा हुआ है, कल 10 ग्राम सोने का रेट 48806 रुपये था, जो कि आज 49047 रुपये है. चांदी का दाम कल को 70750 रुपये था, लेकिन आज रेट 71294 रुपये प्रति किलो है.
Bureau Report
Leave a Reply