LIVE: CM योगी पहुंचे दिल्‍ली, अमित शाह से मिलेंगे; कल करेंगे PM मोदी से मुलाकात

LIVE: CM योगी पहुंचे दिल्‍ली, अमित शाह से मिलेंगे; कल करेंगे PM मोदी से मुलाकात

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं. मुलाकात का समय शाम 4 बजे है. जानकारी के मुताबिक कल सुबह करीब 11 बजे सीएम योगी की पीएम मोदी और BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ भी मुलाकात हो सकती है. 

सीएम योगी के अचानक दिल्ली दौरे को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनकी इस मुलाकात में आगामी यूपी चुनाव को लेकर रणनी​ति पर चर्चा हो सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते कुछ हफ्तों से लखनऊ में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. 

इन चर्चाओं के केंद्र में भारतीय जनता पार्टी है. भाजपा केंद्रीय नेतृत्व की एक टीम लखनऊ दौरे पर आई थी. अब मुख्यमंत्री योगी दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मिलने पहुंचे हैं. ऐसी अटकलें हैं कि उनके दिल्ली दौरे से लौटने के बाद यूपी में कैबिनेट विस्तार देखने को मिल सकता है. 

यूपी में पिछले 15 दिनों से जारी बैठकों पर एक नजर 

21-23 मई- दिल्ली में सुनील बंसल की बीजेपी और संघ के बड़े नेताओं के साथ कई दौर की बैठक 
25 मई- संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले लखनऊ पहुंचे.
27 मई- योगी आदित्यनाथ लखनऊ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलने पहुंचे. 
31 मई- बीजेपी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष सुबह लखनऊ पहुंचे.
31 मई- बीएल संतोष ने यूपी सरकार के मंत्रियों के साथ मुलाकात की. 
31 मई- बीएल संतोष ने बीजेपी पदाधिकारियों के साथ लखनऊ में बैठक की.
31 मई- सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर 3 घंटे मीटिंग की, यह यूपी कोर ग्रुप की बैठक थी जिसमें बीएल संतोष भी मौजूद थे. 
1 जून- यूपी सरकार के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा से मुलाकात की.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*