गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में जादुई ताबीज के चक्कर में बुजुर्ग अब्दुल समद की दाढ़ी काटने के मामले में वीडियो बनाकर दंगा भड़काने की कोशिश करने के आरोपी और समाजवादी पार्टी के नेता उम्मेद पहलवान को पुलिस जल्द गिरफ्तार कर सकती है.
उम्मेद को पकड़ने बुलंदशहर पहुंची पुलिस
बता दें कि गाजियाबाद पुलिस ने उम्मेद पहलवान को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान तेज कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक, उम्मेद पहलवान पुलिस से बचने के लिए गुरुवार को गाजियाबाद से बुलंदशहर चला गया था. उसके पीछे गाजियाबाद पुलिस भी बुलंदशहर पहुंची थी. हालांकि मौके पर वह नहीं मिला.
आरोपी उम्मेद पहलवान ने की दंगा भड़काने की कोशिश
जान लें कि कुछ लोगों ने जादुई ताबीज के सिलसिले में बुजुर्ग अब्दुल समद की पिटाई की थी और उसकी दाढ़ी काट दी थी. जिसके बाद उम्मेद पहलवान ने अब्दुल समद के साथ फेसबुक लाइव किया था और दंगा भड़काने की कोशिश की थी. फेसबुक लाइव में अब्दुल समद ने झूठ कहा कि जय श्री राम का नारा नहीं लगाने पर उसको मारा-पीटा गया और उसकी दाढ़ी काट दी गई. इसके बाद उम्मेद पहलवान ने भी दूसरे समुदाय को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी.
बता दें कि अब्दुल समद की झूठी वीडियो को आधार बनाते हुए कई अन्य लोगों ने भी ट्विटर पर फेक न्यूज फैलाने की कोशिश की थी. जिसके बाद ट्विटर इंडिया समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
पुलिस में दर्ज हुई रिपोर्ट के मुताबिक, अब्दुल समद के साथ मारपीट करने वाले आरोपी सिर्फ एक समुदाय के नहीं थे, फिर भी इस मामले को सांप्रदायिक बताकर दंगा भड़काने की कोशिश की गई.
Bureau Report
Leave a Reply