Match Fixing मामले में इस Tennis Player की हुई थी गिरफ्तारी, पूछताछ के बाद रिहा

Match Fixing मामले में इस Tennis Player की हुई थी गिरफ्तारी, पूछताछ के बाद रिहा
Russian Yana Sizikova poses for a photo during the Winter Moscow Open 2021 tennis tournament in Moscow, Russia, Wednesday, Feb. 24, 2021. The Paris prosecutor's office says a tennis player suspected of match-fixing last year has been arrested during the French Open. French newspaper Le Parisien reports that the player is 765th-ranked Yana Sizikova of Russia. The prosecutor's office tells The Associated Press that a "women's international player" was in custody but it did not identify her. The prosecutor's office says the player was arrested Thursday, June 3, 2021 on charges of "sports bribery and organized fraud for acts likely to have been committed in September 2020." (AP Photo/Alexander Bondarev)

पेरिस: फ्रेंच ओपन (French Open) में मैच फिक्सिंग (Match Fixing) के शक में गिरफ्तार की गई रूसी टेनिस प्लेयर (Russian Tennis Player) याना सिजिकोवा (Yana Sizikova) को पुलिस हिरासत से रिहा कर दिया गया है.

गिरफ्तार हुईं थीं याना सिजिकोवा

याना सिजिकोवा (Yana Sizikova) को गुरूवार को पेरिस में फ्रेंच ओपन (French Open) डबल्स मैच खेलने के बाद गिरफ्तार किया गया था. अधिकारियों ने बताया कि उनसे पूछताछ की गई लेकिन कोई आरोप नहीं लगाए गए थे. वो हालांकि जांच के दायरे में है.

याना सिजिकोवा ने किया आरोपों से इनकार

याना सिजिकोवा (Yana Sizikova) ने आरोपों का खंडन किया और उनके वकील ने बताया कि वह मानहानि का दावा ठोंकने की सोच रही हैं. अभियोजन पक्ष ने कहा कि सिजिकोवा को रिश्वत देने और सुनियोजित धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था जो 2020 में हुए थे. याना पर आरोप था कि उन्होंने पिछले साल रौलां गैरों (Roland Garros) जानबूझकर डबल मैच हार गईं थी.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*