देश के तीन राज्यों में आया भूकंप, राजस्थान में 5.3 की तीव्रता के झटके; जानें और किन राज्यों में हिली धरती

देश के तीन राज्यों में आया भूकंप, राजस्थान में 5.3 की तीव्रता के झटके; जानें और किन राज्यों में हिली धरती

नईदिल्ली: देश में बुधवार सुबह राजस्थान, मेघालय और लेह-लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों से यहां के लोग दहशत में हैं। राजस्थान के बीकानेर में भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई है। वहीं, मेघालय और लेह-लद्दाख में तीव्रता क्रमश 4.1 और 3.6 दर्ज की गई है। हालांकि तीनों ही इलाकों में भूंकप से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन धरती हिलने से लोग डरे हुए जरूर हैं।

बीकानेर में तड़के 5 बजकर 24 मिनट पर आया भूकंप

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, आज सुबह पांच बजकर 24 मिनट पर राजस्थान के बीकानेर में भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 मापी गई है। भूकंप की तीव्रता यहां ज्यादा थी लेकिन यह काफी सुबह आया इसलिए ज्यादातर लोग सोए हुए थे जिस वजह से उन्हें पता नहीं चल सका। वहीं, कई लोग दहशत के कारण घरों से बाहर निकल आए।

मेघालय के वेस्ट गारो हिल्स में भी हिली धरती

मेघालय के वेस्ट गारो हिल्स में रात दो बजकर 10 मिनट पर भूकंप आया है। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 बताई जा रही है। हालांकि इलाके में किसी तरह के जानामल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

लेह-लद्दाख में महसूस किए गए 3.6 तीव्रता के भूकंप झटके

समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, आज तड़के चार बजकर 57 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि इसकी तीव्रता 3.6 थी लेकिन ज्यादातर लोग सुबह में सो रहे थे, जिस वजह से उन्हें इसका पता नहीं चला। वहीं, कई लोग दहशत के कारण घरों से बाहर निकल आए।

क्यों आता है भूकंप

धरती की इनर कोर, आउटर कोर, मैनटल और क्रस्ट और ऊपरी मैन्टल कोर चार परतें होती हैं। ऊपरी मैन्टल कोर मोटी परत कई हिस्‍सों में बंटी हुई होती है। ये प्‍लेटस अपनी जगह पर हिलती रहती हैं जब प्‍लेटस का मूवमेंट ज्‍यादा हो जाता है तो भूकंप आते हैं।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*