देश में पिछले 24 घंटों के अंदर आए 43 हजार से ज्यादा नए केस, 640 लोगों की हुई मौत

देश में पिछले 24 घंटों के अंदर आए 43 हजार से ज्यादा नए केस, 640 लोगों की हुई मौत

नईदिल्ली:देश में कोरोना के नए मामलों में फिर से उछाल देखा गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के अंदर देश में 43,509 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। 640 लोगों की इस दौरान कोरोना के चलते मौत हो गई। गुरुवार को सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना से कुल मौतों की संख्या 4,22,662 हो गई है और सक्रिय मामलों की संख्या एक बार फिर चार लाख के आंकड़े को पार करते हुए 4,03,840 हो गई है। देश में  कोरोना की रिकवरी दर 97.38 फीसद हो गई है।

सरकार के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 38,465 लोगों को अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से छुट्टी दे दी गई, जिससे अब तक ठीक होने वालों की कुल संख्या तीन करोड़ से ज्यादा (3,07,01,612) हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में अब तक कुल 45.07 करोड़ (45,07,06,257) कोविड वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है, जिसमें पिछले 24 घंटों में 43,92,697 वैक्सीन की खुराक शामिल हैं। 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को अब तक 15.38 करोड़ से अधिक खुराक लगाए जा चुके हैं।

इस बीच देश कोरोना की तेजी से टेस्टिंग की जा रही है। 28 जुलाई तक कोरोना की 46.26 करोड़ से ज्यादा (46,26,29,773) टेस्टिंग की जा चुकी है, जिसमें बुधवार को 17,28,795 कोरोना की टेस्टिंग की गई।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*