चंडीगढ़: नवजोत सिंह सिद्धू आज विधिवत कांग्रेस की पंजाब की कमान संभाल लेंगे। ताजपोशी समारोह से पहले पार्टी के सभी विधायक, सांसद, मंत्री व वरिष्ठ नेता पंजाब भवन में कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा रखी गई टी पार्टी में शिरकत करने पहुंचे, जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू भी शामिल हुए। सिद्धू पार्टी में कैप्टन के साथ बैठे नजर आए। साथ में पंजाब कांग्रेस प्रभारी भी बैठे।
पंजाब भवन में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के सामने नवजोत सिंह सिद्धू के लिए कुर्सी लगाई गई थी। कैप्टन जैसे ही टी पार्टी में पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू ने उनका अभिवादन किया। जब सिद्धू अपनी सीट पर बैठने लगे तो कुछ विधायकों ने कहा कि आप सीएम साहब के साथ ही बैठो। सिद्धू खुद अपनी कुर्सी मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के पास ले गए और दोनों ने इकट्ठे बैठकर चाय पी। इस दौरान दोनों के बीच हल्की फुल्की बात भी हुई। उम्मीद की जा रही है कि इससे कैप्टन व सिद्धू के बीच जमी रिश्तों की बर्फ पिछलेगी। टी पार्टी के बाद नेता पंजाब भवन से निकलने शुरू हो गए हैं। यहां से सभी सिद्धू के ताजपोशी समारोह के लिए पंजाब कांग्रेस मुख्यालय में पहुंचेंगे।
सिद्धू की ताजपोशी के लिए पंजाब कांग्रेस भवन को दुल्हन की तरह सजाया गया है। सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। इससे पहले टी पार्टी के दौरान पंजाब भवन में केवल उन्हीं लोगों को एंट्री दी गई जिनकी सूची सीएमओ की तरफ से आई थी। सिद्धू के साथ समर्थक भी जाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन सुरक्षा अधिकारियों ने उन्हें बाहर ही रोक दिया।
बता दें, कल दिन तक कैप्टन अमरिंदर सिंह के कार्यक्रम में शिरकत करने को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी। लेकिन, शाम को कैप्टन ने स्पष्ट कर दिया कि वह कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पार्टी के पंजाब प्रभारी हरीश रावत कल ही चंडीगढ़ पहुंच गए थे। सभी नेता ने कैप्टन की टी पार्टी में जुटकर कांग्रेस भवन जा रहे हैं। इससे वह पार्टी में एकजुटता का संदेश दे रहे हैं।
इससे पहले, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि वह सिद्धू से तब तक नहीं मिलेंगे जब तक कि वह माफी नहीं मांग लेते। इसके कारण उनके कार्यक्रम में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। हालांकि अब उनका कहना है कि यह पार्टी का कार्यक्रम है। इसमें वह हिस्सा लेंगे।
गत दिवस कैप्टन अमरिंदर सिंह के पास पंजाब प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कुलजीत नागरा व संगत सिंह गिलजियां समारोह में शामिल होने के लिए न्योता लेकर पहुंचे थे। इस न्योते पर 57 विधायकों व पंजाब यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बरिंदर सिंह ढिल्लों के हस्ताक्षर थे। यह पत्र इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पंजाब में 59 विधायकों से सरकार बनती है। 57 विधायकों के हस्ताक्षर इस पर थे।
Bureau Report
Leave a Reply