महंगाई का झटका! मुंबई में CNG महंगी, 2.58 रुपये बढ़े दाम, PNG के रेट भी 55 पैसे बढ़े, नई दरें आज से ही लागू

मुंबई:  पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों के बाद अब मुंबई के लोगों को महंगाई का एक और झटका लगा है. आज से मुंबई में CNG और PNG यानी घरेलू पाइपलाइन गैस के दाम भी बढ़ गए हैं. आपको बता दें कि इसी महीने तेल कंपनियों ने घरेलू गैस के दाम भी 25.50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाए थे.

मुंबई में महंगी हुई CNG, PNG

महानगर गैस लिमिटेड ने मुंबई में CNG और PNG के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. CNG के दाम 2.58 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाए गए हैं, अब इसकी नई कीमत 51.98 रुपये प्रति किलोग्राम है. जबकि पहले इसकी कीमत 49.40 रुपये प्रति किलोग्राम थी. बढ़ी हुई कीमतें आज से ही लागू हो चुकी हैं.  जबकि PNG की कीमतों में 55 पैसे प्रति SCM की बढ़ोतरी की गई है. घरेलू पाइपलाइन गैस में स्लैब 1 के लिए 30.40 रुपए प्रति यूनिट और स्लैब 2 के लिए 36 रुपए प्रति यूनिट रेट होगा. बढ़ी हुई सभी दरों में टैक्स शामिल है.

महानगर गैस लिमिटेड का दावा

PNG, CNG के दाम बढ़ाने के बाद महानगर गैस लिमिटेड की ओर से कहा गया है कि पेट्रोल, डीजल और घरेलू रसोई गैस के मुकाबले CNG सस्ती है. पेट्रोल डीजल के मुकाबले CNG 67 परसेंट और 47 परसेंट सस्ती है, जबकि MGL की CNG पर घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के मुकाबले 35 परसेंट की आकर्षक बचत होती है. इसमें आपको सुविधा, सुरक्षा और भरोसे के साथ साथ ये पर्यावरण के लिए भी अच्छा है.

पब्लिक ट्रांसपोर्ट महंगा हो सकता है

महानगर गैस लिमिटेड ने कीमतों में इजाफा के पीछे ट्रांसपोर्टेशन की बढ़ी लागत और दूसरे खर्चों को बताया है. आपको बता दें कि मुंबई में ज्यादातर ऑटो रिक्शावाले और काली पीली टैक्सी वाले CNG ईंधन का ही इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा BEST की कई बसें ओर पब्लिक ट्रांसपोर्ट की गाड़ियां CNG ईंधन का ही इस्तेमाल करती हैं, ऐसे में आगे पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी महंगा होने की आशंका है.

आपको बता दें कि 8 जुलाई को दिल्ली में भी CNG, PNG की कीमतों में इजाफा हुआ था. दिल्ली में CNG के दाम 90 पैसे प्रति किलोग्राम बढ़ाए गए थे. PNG की कीमतों में भी इजाफा किया गया था. दिल्ली में घरेलू PNG के दाम 28.41/SCM से बढ़ाकर 29.66/SCM रुपये कर दिए गए थे. दिल्ली से सटे इलाकों नोएडा, गाजियाबाद में भी कीमतें बढ़ाई गईं थी.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*