31 जुलाई तक लोगों को नहीं लगेगी कोविशील्ड की पहली खुराक, दिल्ली सरकार ने लिया फैसला

31 जुलाई तक लोगों को नहीं लगेगी कोविशील्ड की पहली खुराक, दिल्ली सरकार ने लिया फैसला

नईदिल्ली: दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में कोरोनारोधी वैक्सीन लगाने का काम जारी है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल राजधानी में कोविशील्ड की एक लाख आठ हजार 300 और कोवैक्सीन की एक लाख 84 हजार 390 डोज उपलब्ध हैं। ऐसे में दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत आगामी 31 जुलाई तक दिल्ली में कोविशील्ड की दूसरी डोज ही लगाई जाएगी। दिल्ली सरकार के मुताबिक,  वैक्सीन की सीमित आपूर्ति को देखते हुए सभी स्लॉट यानी ऑनलाइन बुकिंग और वॉक-इन टीकाकरण दोनों के लिए 31 जुलाई 2021 तक तत्काल प्रभाव से COVISHIELD की दूसरी खुराक के लिए आरक्षित किया जाएगा।  

राजधानी दिल्ली में बुधवार को 71,997 लोगों को लगा टीका

 इससे पहले राजधानी दिल्ली में बुधवार को 71 हजार 997 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगा। इनमें 42 हजार 140 लोगों को टीके की पहली डोज और 29 हजार 857 लोगों को टीके की दूसरी डोज दी गई। पिछले तीन दिन की तुलना में करीब तीन गुना लोगों को टीका लगा है। हालांकि, यह लक्ष्य से काफी कम है। काफी दिनों के बाद दिल्ली को कोविशील्ड की एक लाख से ज्यादा डोज मिली है, इसलिए टीकाकरण की रफ्तार थोड़ी सी बढ़ी है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में कोविशील्ड की एक लाख आठ हजार 300 और कोवैक्सीन की एक लाख 84 हजार 390 डोज उपलब्ध हैं।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*