Gulshan Kumar Murder Case पर बॉम्बे HC का फैसला, दोषी Abdul Rashid की उम्र कैद की सजा बरकरार

Gulshan Kumar Murder Case पर बॉम्बे HC का फैसला, दोषी Abdul Rashid की उम्र कैद की सजा बरकरार

मुंबई: मशहूर संगीतकार गुलशन कुमार की हत्या के मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने गुरुवार को अब्दुल राशिद दाउद मर्चेंट को दोषी करार देते हुए उसकी उम्रकैद की सजा को बरकरार रखा. जस्टिस जाधव और जस्टिस बोरकर की बेंच ने यह फैसला सुनाया.

दोषी पाया गया आरोपी अब्दुल राशिद दाउद मर्चेंट

बता दें कि आरोपी अब्दुल राशिद दाउद मर्चेंट को आईपीसी की धारा 302, 307 और 34 के तहत दोषी पाया गया है. इसी आधार पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने उसकी उम्रकैद की सजा को बरकरार रखा है.

पैरोल पर छूटने के बाद फरार हो गया अब्दुल राशिद

जान लें कि गुलशन कुमार की हत्या का दोषी अब्दुल राशिद दाउद मर्चेंट इस वक्त फरार है. वह पैरोल पर छूटने के बाद से फरार चल रहा है.

कोर्ट ने अब्दुल राशिद को दी एक हफ्ते की मोहलत

बॉम्बे हाई कोर्ट की बेंच ने कहा कि अब्दुल राशिद दाउद मर्चेंट को एक हफ्ते के अंदर पुलिस के सामने सरेंडर करना होगा. उसे अपना पासपोर्ट भी पुलिस स्टेशन में सबमिट करना होगा.

बेंच ने आगे कहा कि अगर अब्दुल राशिद दाउद मर्चेंट ऐसा नहीं करता है तो सेशन कोर्ट उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर सकता है और उसकी कस्टडी ले सकता है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*