Sharad Pawar ने PM Modi से की मुलाकात, क्या Maharashtra की राजनीति में होने वाला है बड़ा उलटफेर

नईदिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चीफ और राज्य सभा सांसद शरद पवार ने आज (शनिवार को) नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इसके बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल होने के आसार बढ़ गए हैं. शरद पवार ने पीएम मोदी से करीब 50 मिनट तक चर्चा की.

टूट सकता है महाविकास अघाड़ी गठबंधन?

बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन महाविकास अघाड़ी की सरकार है. हाल ही में हुए कैबिनेट विस्तार के बाद से गठबंधन के नेताओं की नाराजगी की खबरें सामने आ रही हैं.

जान लें कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार को करीब दो साल हो चुके हैं. महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने 104, शिवसेना ने 56, एनसीपी ने 54 और कांग्रेस ने 43 सीटें जीती थीं.

बीजेपी अकेले दम पर लड़ेगी विधान सभा चुनाव

हालांकि बीजेपी के नेता कई बार कह चुके हैं कि पार्टी अगला महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव अकेले दम पर लड़ेगी. वह किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी.

क्यों टूटा था बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन?

गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव 2019 बीजेपी और शिवसेना ने साथ मिलकर लड़ा था, लेकिन नतीजे आने के बाद शिवसेना और बीजेपी में मुख्यमंत्री पद को लेकर ठन गई थी. बीजेपी देवेंद्र फडणवीस को जबकि शिवसेना उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाना चाहती थी.

इसके बाद शिवसेना ने बीजेपी का साथ छोड़कर एनसीपी और कांग्रेस के साथ गठबंधन किया और महाराष्ट्र में सरकार बना ली.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*