मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता सज्जाद नोमानी ने कहा- अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जा जायज, उन्हें हिंदुस्तानी मुसलमान का सलाम

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता सज्जाद नोमानी ने कहा- अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जा जायज, उन्हें हिंदुस्तानी मुसलमान का सलाम

ऑल इंडिया मुस्लिम लॉ पर्सनल बोर्ड (AIMPLB) ने अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे को लेकर उसकी तारीफ की है। बोर्ड के प्रवक्ता सज्जाद नोमानी ने कहा कि मैं तालिबान को सलाम करता हूं। उन्होंने कहा कि तालिबान ने पूरी दुनिया की सबसे ज्यादा मजबूत सेनाओं को शिकस्त दी। इन नौजवानों ने काबुल की जमीन को चुमा और अल्लाह को शुक्रिया कहा।

नोमानी ने कहा कि एक बार फिर यह तारीख रकम हुई है। एक निहत्थी कौम ने सबसे मजबूत फौजों को शिकस्त दी है। काबुल के महल में वे दाखिल हुए। उनके दाखिले का अंदाज पूरी दुनिया ने देखा। उनमें कोई गुरूर और घमंड नहीं था। बड़े बोल नहीं थे।

इससे पहले समाजवादी पार्टी के संभल से सांसद शफीकुर रहमान बर्क ने भी तालिबान के समर्थन में बयान दिया है। बर्क ने कहा कि तालिबानी अपने देश की आजादी के लिए लड़ रहे हैं और अफगान लोग उसके नेतृत्‍व में आजादी चाहते हैं। जब भारत, ब्रिटिश शासन के अधीन था तब हमारे देश ने आजादी के लिए जंग लड़ी। अब तालिबान अपने देश को आजाद करना और चलाना चाहते हैं।

आज की अन्य अहम खबरें…

सुनंदा पुष्कर मौत मामले में कांग्रेस सांसद शशि थरूर बरी
दिल्ली की राउज एवेन्यू स्पेशल कोर्ट ने सुनंदा पुष्कर मौत मामले में कांग्रेस सांसद शशि थरूर को बरी कर दिया है। 2014 में दिल्ली के होटल में सुनंदा की लाश मिली थी। पुष्कर की मौत के बाद उनके पति शशि थरूर पर उनका मानसिक उत्पीड़न करने और हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा। जिन धाराओं में थरूर को आरोपी बनाया गया था, उनमें दोषी पाए जाने पर उन्हें 3 से 10 साल तक की कैद की सजा हो सकती थी। बुधवार को कोर्ट का फैसला आने पर थरूर ने जज से कहा कि पिछले 7.5 साल दर्द और यातना भरे रहे।

रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 56100 और निफ्टी 16650 के पार
बुधवार को शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले। सेंसेक्स 56,073.31 और निफ्टी 16,691.95 पर खुला और अभी बाजार रिकॉर्ड हाई पर कारोबार कर रहा है। फिलहाल सेंसेक्स 270 अंकों की तेजी के साथ 56,060 पर और निफ्टी 60 अंकों की तेजी के साथ 16,675 पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 22 शेयर बढ़त के साथ और 8 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। जिसमें HDFC बैंक के शेयर 2% और HDFC के शेयर 1% की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। 

मद्रास हाईकोर्ट का निर्देश- पिंजरे में कैद CBI को रिहा करो
मद्रास हाईकोर्ट ने कहा कि CBI के पास केवल संसद को रिपोर्ट करने की स्वायत्ता होनी चाहिए। विपक्ष का आरोप है कि यह केंद्र सरकार के हाथों का पॉलिटिकल टूल बन गया है। कोर्ट ने कहा कि CBI को CAG की तरह होना चाहिए, जो केवल संसद के प्रति जवाबदेह है। अदालत ने कहा कि यह आदेश पिंजड़े में बंद तोते को रिहा करने का प्रयास है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर UNSC मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे
विदेश मंत्री एस रविशंकर न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं। वे यहां संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे। पहले दिन यानी 18 अगस्त को प्रोटेक्टिंग द प्रोटेक्टर्स विषय पर खुली बहस होगी। इसमें शांति के लिए तकनीक के इस्तेमाल पर चर्चा होगी। वहीं, 19 अगस्त को सबसे अहम मीटिंग है। इसका विषय आतंकवाद से अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को खतरा है। भारत इस महीने UNSC की अध्यक्षता कर रहा है।

रीयलमी लॉन्च करेगी अपना सबसे पॉवरफुल मोबाइल
चीनी कंपनी Realme भारत में अपना सबसे पॉवरफुल मोबाइल फोन लॉन्च करेगी। GT 5G नाम का यह स्मार्टफोन वनीला एडिशन कहा गया है। इसके साथ ही कंपनी मास्टर एडिशन फोन भी लॉन्च करेगी। इस फोन को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया जा चुका है। इसी दिन Realme का पहला लैपटॉप भारत में लॉन्च होगा। यह लाइटवेट डिजाइन में आएगा।

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री से ED आज पूछताछ करेगी
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख से पूछताछ करेगी। देशमुख पर मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने 100 करोड़ रुपए की वसूली का आरोप लगाया था। इसके बाद उन्हें पद छोड़ना पड़ा था। उनके खिलाफ अलग-अलग मामलों में FIR भी दर्ज की जा चुकी है। पिछली बार ED के बुलावे पर वे हाजिर नहीं हुए थे।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*