भारत ने वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड बनाया है। सोमवार को देश में 88.13 लाख वैक्सीन डोज लगाए गए। यह अब तक देश और दुनिया में एक दिन में हुए सबसे अधिक वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि भारत में दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन ड्राइव चलाया गया। इसके लिए देशवासियों को बधाई। इतिहास में अब तक इतने बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन नहीं हुआ है। भारत में सोमवार तक 55 करोड़ वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं। इसके लिए 62 लाख से ज्यादा सेशन लगाए गए।
देश में 21 बार 50 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज लगे
देश में अब तक 21 बार 50 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं। 28 जून को 53 लाख, 25 जून को 70 लाख, 21 जून को 87 लाख, 3 जुलाई को 66 लाख, 13 जुलाई को 62 लाख, 17 जुलाई को 52 लाख, 19 जुलाई को 53 लाख, 22 जुलाई को 55 लाख, 26 जुलाई को 67 लाख, 29 जुलाई को 53 लाख, 30 जुलाई को 54 लाख, 31 जुलाई को 87 लाख, 2 अगस्त को 63 लाख, 3 अगस्त को 67 लाख, 6 अगस्त को 56 लाख, 7 अगस्त को 57 लाख, 9 अगस्त को 58 लाख, 12 अगस्त को 59 लाख, 13 अगस्त को 66 लाख, 14 अगस्त को 76 लाख और 16 अगस्त को 88 लाख वैक्सीन डोज लगाए गए थे।
देश में रिकवरी रेट सबसे ज्यादा
इस समय भारत में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 97.57% है। यह मार्च 2020 से लेकर अब तक सबसे ज्यादा है। देश में 3 करोड़ 22 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हुए थे। इसमें से 3 करोड़ 14 लाख लोग रिकवर हो चुके हैं।
नए केस 154 दिन बाद सबसे कम
16 अगस्त को देश में कोरोना के 24,692 मामले दर्ज किए गए, 36,862 लोगों ने इस बीमारी को मात दी और 438 संक्रमितों की मौत हो गई। नए केस का आंकड़ा 154 दिन बाद सबसे कम रहा। इससे पहले 15 मार्च को 24,437 नए केस आए थे। सोमवार को एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में भी 12,610 की गिरावट दर्ज की गई है। अब कुल 3.63 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है।
देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में
बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 24,692
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 36,862
बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 438
अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 3.22 करोड़
अब तक ठीक हुए: 3.14 करोड़
अब तक कुल मौतें: 4.32 लाख
अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 3.63 लाख
Bureau Report
Leave a Reply