सदन में सांसदों और मार्शलों के बीच धक्का-मुक्का की तस्वीरें सामने आईं, सरकार के मंत्रियों ने कहा- विपक्ष घड़ियाली आंसू न बहाए

सदन में सांसदों और मार्शलों के बीच धक्का-मुक्का की तस्वीरें सामने आईं, सरकार के मंत्रियों ने कहा- विपक्ष घड़ियाली आंसू न बहाए

मानसून सत्र के दौरान बुधवार राज्यसभा में भारी हंगामा हुआ। इसे लेकर विपक्ष के नेताओं ने सरकार पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया है। राहुल गांधी के नेतृत्व में 15 विपक्षी दलों ने संसद से विजय चौक तक पैदल मार्च भी निकाला है। अब उस घटना की तस्वीरें सामने आई है, जिसे लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमला कर रहा है।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि काम में रुकावट डालने का काम विपक्ष ने किया और इसके लिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए। विपक्ष घड़ियाली आंसू न बहाए।’

प्रहलाद जोशी ने कहा, “जो संसद में हुआ, वो शर्मसार करने वाला था। हमने कई बार विपक्ष के साथ बात की, पहले दिन ही हमने उनसे निवेदन किया था कि शुरुआत के दिन मंत्रियों के परिचय का मौका दे दीजिए। ये भी नहीं हुआ। चेयरमैन और स्पीकर के सामने इन्होंने जो भी मांगें रखीं, वो मान ली गईं। इसके बाद वे पेगासस का मुद्दा ले आए और खुद ही बयान देने लगे। जब मुद्दे पहले से तय हैं तो कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने सदन को क्यों नहीं चलने दिया।’

तस्वीर में दिख रहा है कि विपक्षी सांसद वेल में आकर प्रदर्शन कर रहे थे और इस दौरान सांसदों को संभालने के लिए मार्शल बुलाए गए। सांसदों और मार्शलों के बीच धक्का-मुक्की साफ दिखाई दे रही है। तस्वीर में कुछ सांसद मेज पर चढ़ते दिखाई दे रहे हैं। यह भी साफ दिख रहा है कि कुछ महिला सांसदों के साथ धक्का मुक्की भी की गई है।

विपक्ष ने मार्च निकाला, अब सरकार जवाब देगी
इस बीच सरकार राज्यसभा की कार्यवाही को लेकर जवाब देगी। इससे पहले विपक्षी नेताओं ने सरकार पर आरोप लगाया कि उसने सदन में मार्शलों से हमला करवाया। राहुल गांधी ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब सदन में सांसदों की पिटाई हुई है। DMK ने कहा कि हमारी महिला सांसदों के साथ भी धक्का-मुक्की और मारपीट की गई।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*