वॉशिंगटन: दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस (Coronavirus) की तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है. अमेरिका (America) उन देशों में से एक है जहां इस डेडली वायरस ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है. अब अपने नागरिकों को खतरनाक कोरोना वायरस से बचाने के लिए अमेरिका ने एक अहम फैसला लिया है. अमेरिका ने कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की तीसरी खुराक यानी कि बूस्टर डोज (Booster Dose) को मंजूरी दे दी है.
इन लोगों को दी जाएगी बूस्टर डोज
संक्रामक रोगों के शीर्ष अमेरिकी विशेषज्ञ डॉ एंथनी फाउची (Anthony Fauci) ने कहा है कि फिलहाल यह बूस्टर डोज सिर्फ कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों को ही मिलेगी, लेकिन जल्दी ही एक समय ऐसा आएगा जब सभी को इसकी जरूरत होगी.’
USFDA ने दी मंजूरी
फाइजर-बायोएनटेक (Fizer-BioNTech) और मॉडर्ना (Moderna) टीके के तीसरे इंजेक्शन को USFDA ने इमर्जेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. एफडीए आयुक्त जेनेट वुडकॉक ने एक बयान में कहा, ‘देश में कोरोना की एक और लहर ने एंट्री ले ली है. FDA को चिंता है कि कमजोर इम्यूम सिस्टम वाले लोगों को इस खतरनाक बीमारी का खतरा ज्यादा है.’
USFDA के मुताबिक कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज कमजोर इम्यूट सिस्टम वाले या ऑर्गन ट्रांसप्लांट कराने वाले लोगों को लिए है.
Bureau Report
Leave a Reply