CBSE Class 10 Result 2021: cbse.nic.in पर सीबीएसई 10वीं के नतीजे घोषित, इन स्टेप्स को फॉलो करके करें चेक

CBSE Class 10 Result 2021: cbse.nic.in पर सीबीएसई 10वीं के नतीजे घोषित, इन स्टेप्स को फॉलो करके करें चेक

NewDelhi: सीबीएसई बोर्ड ने अपनी पूर्व निर्धारित घोषणा के अनुसार 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। नतीजे जारी होते ही 10वीं के 18 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो चुका है। अब छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और Cbse.gov.in पर नतीजे देख सकते हैं।

बोर्ड ने ट्वीट करके दी थी जानकारी  

सीबीएसई बोर्ड 10वीं के करीब 18 लाख स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर तैयार रखें।  सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से दी गई ताजा अपडेट के अनुसार 10वीं का रिजल्ट अब से कुछ देर में यानी कि दोपहर 12 बजे घोषित किए जाएंगे। बोर्ड सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2021 आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.gov.in पर ऑनलाइन जारी करेगा। ऐसे में इन स्टेप्स को फॉलो करके स्टूडेंट्स आसानी से और बहुत जल्द ही अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। बता दें कि सीबीएसई मुख्यालय की तरफ से ट्विटर पर 10वीं रिजल्ट जारी होने का समय घोषित किया गया है। 

CBSE 10th Result 2021: सीबीएसई 10वीं के नतीजे ऐसे कर पाएंगे चेक

सीबीएसई 10वीं रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं। इसके बादहोम पेज पर, माध्यमिक कक्षा दसवीं के परिणाम 2021 के लिंक पर क्लिक करें – एक बार लिंक एक्टिव होने परएक नई विंडो खुलेगी – पूछे गए विवरण और कैप्चा छवि दर्ज करें। अब अपना परिणाम ऑनलाइन देखने के लिए सबमिट दबाएं। इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। आप चाहें तो उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकते हैं।

इसके अलावा छात्र अपनी सीबीएसई 10वीं की मार्कशीट डिजिलॉकर से भी डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि इस बार करीब 18 लाख छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई 10वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। हालांकि कोविड- 19 संक्रमण के चलते परीक्षाएंं आयोजित नहीं की जा सकी थीं। इसके बाद बोर्ड ने परीक्षाओं को कैंसिल करके वैकल्पिक मूल्यांकन मानदंड घोषित कर दिया था। वहीं अब इसी मानदंड के आधार पर रिजल्ट जारी किया जा रहा है।  

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*