नईदिल्ली:भारत में एक बार फिर शुक्रवार को कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि, गुरुवार को जारी हुए आकंड़ो के सामने 24 घंटों के दौरान देश में हुई मौतों की संख्या कम है। एक हफ्ते से ज्यादा हो गया है, जब देश में दूसरे लहर में सबसे कम यानी 29 हजार की संख्या में कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए थे, लेकिन तब से मामले 40,000 से ऊपर ही बने हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 44,643 नए मामले आए हैं। इस दौरान देश में 41, 096 लोग रिकवर हुए हैं। वहीं, पिछले घंटों 464 लोगों की मौत हुई है। बीते दिन 533 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक 3 करोड़ 18 लाख 56 हजार 757 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, देश में अभी 4 लाख 14 हजार 159 सक्रिय मामले हैं। देश में अब तक 3 करोड़ 10 लाख 15 हजार 844 लोगों की रिकवरी हो चुकी है। भारत में अब तक 4 लाख 26 हजार 754 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट अब 97.36% है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.72% है। इसके साथ ही देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 57,97,808 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 49,53,27,595 हो गया है।
50 फीसद से ज्यादा नए मामले अकेले केरल से आए
देश में 24 घंटों के दौरान कोरोना के 42,982 नए मामले सामने आए हैं। वहीं अकेले केरल से 22,040 नए मामले सामने आए। इस तरह गुरुवार को कुल नए मामलों में पचास फीसद से ज्यादा हिस्सेदारी अकेले इसी राज्य की रही। इस दौरान देश भर में कोरोना से जहां 533 लोगों की मौत हुई वहीं केरल में 117 लोगों ने जान गंवाई। केरल में अब तक 34.93 लाख लोग इस बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं।
Bureau Report
Leave a Reply