नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) को पत्नी सुनंदा पुष्कर (Sunanda Pushkar) की मौत का मामले बड़ी राहत मिली है और कोर्ट ने उन्हें सभी आरोपों में बरी कर दिया है. राऊज एवेन्यू कोर्ट ने शशि थरूर पर आरोप तय करने से इनकार कर दिया. बता दें कि पुलिस ने पुलिस ने धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) और धारा 498 (क्रूरता) का आरोप लगाया था.
2014 में होटल में मृत पाई गई थीं सुनंदा पुष्कर
सुनंदा पुष्कर (Sunanda Pushkar) 17 जनवरी 2014 की रात दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में मृत पाई गई थीं. उनकी मौत के बाद शशि थरूर (Shashi Tharoor) पर उनका मानसिक उत्पीड़न करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था. इस मामले में शशि थरूर मुख्य आरोपी थे और दिल्ली पुलिस ने इस मामले में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था.
Bureau Report
Leave a Reply