नईदिल्ली: पंजाब कांग्रेस में जारी सियासी घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बड़ा बयान दिया है और अपनी ही पार्टी को झटका दिया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि अब वह कांग्रेस पार्टी में नहीं रहेंगे.
अपमान नहीं सहेंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि वह अपमान नहीं सहेंगे और पार्टी में नहीं रहेंगे, क्योंकि जैसा बर्ताव उनके साथ किया गया है वह ठीक नहीं है. एक प्राइवेट टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘जिस तरह से विधायक दल की बैठक बुलाकर ऐन मौके पर मुझे जानकारी दी गई, मैंने तभी साफ कर दिया था कि मैं पद छोड़ रहा हूं. अगर किसी को मेरे ऊपर विश्वास नहीं है तो मेरे रहने का क्या फायदा है.’
बीजेपी में भी नहीं जाएंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह
कांग्रेस छोड़ने को लेकर स्थिति साफ करने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यह भी कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी में भी नहीं जाएंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बुधवार को मुलाकात के बाद अमरिंदर सिंह के बीजेपी में जाने की अटकलें लगाई जाने लगी थी.
Bureau Report
Leave a Reply