हरियाणा सरकार ने गन्ने की कीमत में 12 रुपये का इजाफा किया है। अब हरियाणा में गन्ने का रेट 362 रुपये हो गया है। शुगरफेड की बैठक में लिए फैसले के बारे में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने जानकारी दी। इस दौरान उनके साथ सहकारिता मंत्री बनवारीलाल मौजूद रहे।
दलाल ने कहा कि पिछले 4 साल में पंजाब में गन्ने का भाव 310 रुपये प्रति क्विंटल था। चूंकि चुनाव नजदीक हैं, इसलिए उन्होंने इसे बढ़ाकर 360 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। वहीं हरियाणा में गन्ने का भाव 350 रुपये प्रति क्विंटल था, जो अब बढ़कर 362 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है, जो देश में सबसे ज्यादा है। वहीं दलाल ने कहा कि पंजाब ने गन्ने के रेट बढ़ाए तो किसान नेताओं ने पंजाब के सीएम से मुलाकात की और उन्हें मिठाई भेंट की। अब वे हमारे मुख्यमंत्री से भी मिठाइयां लेकर मिलें।
Bureau Report
Leave a Reply