प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे चर्चित योजनाओं में से एक स्वच्छ भारत मिशन के दूसरे चरण का आज आगाज हो गया। नई दिल्ली स्थित डाक्टर आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 में देशवासियों ने भारत को खुले में शौच से मुक्त करने का बनाने का संकल्प लिया था। इसके तहत 10 करोड़ से ज्यादा शौचालयों का निर्माण किया गया। अब ‘स्वच्छ भारत मिशन-अर्बन 2.0’ का लक्ष्य है कचड़ा मुक्त शहर। यानी शहर को कचरे के ढेर से पूरी तरह मुक्त बनाना।
बता दें, अभियान का दूसरा चरण स्वच्छ भारत मिशन अर्बन 2.0 और अमृत 2.0 को शहरों को कचड़ा मुक्त पर पानी को सुरक्षित करने के लिए डिजाइन किया गया है।
इससे पहले केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन इसलिए सफल नहीं हुआ कि इसके तहत लाखों शौचालय और 70 प्रतिशत तक अपशिष्ट कम किए गए। यह आंदोलन इसलिए सफल हुआ है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने इसे जन आंदोलन बना दिया। उन्होंने आगे कहा कि महात्मा गांधी ने 1916 में बनारस हिन्दू कॉलेज में अपने एक संबोधन में स्वच्छता पर जो कुछ कहा था और वह जो जन आंदोलन वो चाहते थे, वो कुछ अधूरा रह गया। इसे अब पूरा किया जा रहा है।
Bureau Report
Leave a Reply