उत्तराखंड: कौन बनेगा मुख्यमंत्री? CM की रेस में ये 5 नाम,सोमवार को हो सकता है ऐलान

उत्तराखंड: कौन बनेगा मुख्यमंत्री? CM की रेस में ये 5 नाम, सोमवार को हो सकता है ऐलान

नईदिल्ली: उत्तराखंड में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इस सवाल पर संशय बना हुआ है. सूत्रों के मुताबिक सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक हो सकती है जिसमें नए CM को लेकर फैसला लिया जाएगा. 

रेस में ये पांच नाम?

इस बार सीएम पद की रेस में कार्यवाहक सीएम पुष्कर धामी के अलावा सतपाल महाराज, रमेश पोखरियाल निशंक, अजय भट्ट और अनिल बलूनी का नाम भी चर्चा में है. अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या इस बार भी बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व मुख्यमंत्री के चयन को लेकर सरप्राइज देगा.

दिल्ली में मंथन

देहरादून में विधान मंडल दल की बैठक से पहले उत्तराखंड का सियासी पारा गरमाया हुआ है. इस बीच कार्यवाहक CM पुष्कर सिंह धामी दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं वहीं सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी दिल्ली पहुंचे हैं.

विधायकों के पहुंचने का सिलसिला जारी

इस बीच देहरादून में विधानमंडल दल की मीटिंग को लेकर गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के विधायकों का देहरादून पहुंचने का सिलसिला जारी है. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार के मुताबिक विधान मंडल दल की बैठक जल्द होगी और इसी के साथ सीएम का पद किसे मिलेगा ये सस्पेंस भी साफ हो जाएगा.

भव्य होगा शपथ ग्रहण समारोह

प्रदेश बीजेपी ने मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. समारोह को भव्य बनाने के लिए अलग-अलग तबकों के गणमान्य लोगों को बुलाया जाएगा. शपथ ग्रहण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत बीजेपी शाषित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और पार्टी पदाधिकारियों को आमंत्रित किए जाने की तैयारी है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*