MCD Mayor Election: आप-भाजपा पार्षदों के हंगामे की भेंट चढ़ी सदन की कार्यवाही, आज नहीं हो सका मेयर का चुनाव

MCD Mayor Election: आप-भाजपा पार्षदों के हंगामे की भेंट चढ़ी सदन की कार्यवाही, आज नहीं हो सका मेयर का चुनाव

Delhi MCD Mayor Election 2023 Voting Live News in Hindi : दिल्ली नगर निगम के महापौर, उपमहापौर और स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव आज होना है। एमसीडी चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी ने पार्षद शैली ओबेरॉय को मेयर प्रत्याशी बनाया है जबकि भाजपा की ओर से रेखा गुप्ता मैदान में हैं। 

लाइव अपडेट

03:05 PM, 06-JAN-2023

दुर्गश पाठक ने बोला हमला

आप विधायक दुर्गश पाठक ने कहा कि एमसीडी के इतिहास में आज तक कभी नॉमिनेटेड पार्षद की पहले शपथ और वोटिंग नहीं हुई है। भाजपा वालों तुम्हारी गुंडागर्दी नहीं होने देंगे।

02:42 PM, 06-JAN-2023

भाजपा बेईमानी से एमसीडी में कब्जा करना चाहती है: सौरभ भारद्वाज

आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एमसीडी के इतिहास में आज तक कभी सदन में नॉमिनेटेड पार्षद ने वोट नहीं डाली। भाजपा बेईमानी से एमसीडी में कब्जा करना चाहती है। बीजेपी वालों तुम्हारी गुंडागर्दी नहीं चलने देंगे।

02:25 PM, 06-JAN-2023

मनोनीत सदस्यों को वोट दिलाने की कोशिश असंवैधानिक: केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि संविधान का अनुच्छेद 243R स्पष्ट रूप से मनोनीत सदस्यों को सदन में मतदान करने से रोकता है। उन्हें सदन में वोट दिलाने की कोशिश असंवैधानिक है।

02:13 PM, 06-JAN-2023

भाजपा सदन में गुंडागर्दी कर रहीं: संजय सिंह

आप सांसद संजय सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि सदन में भाजपा का खूनी खेल शुरू हो गया है। चुनाव में जनता ने हरा दिया तो भाजपा सदन में गुंडागर्दी कर रहीं है। दो बार के आम आदमी पार्टी के  पार्षद प्रवीण कुमार पर सदन के अंदर भाजपा वालो ने किया जानलेवा हमला। इस काम में कांग्रेस का हाथ भाजपा के साथ।

माइक, कुर्सी और टेबल भी तोड़ी

पार्षदों ने हंगामे के दौरान माइक, कुर्सी और टेबल भी तोड़ दी। बैठक में हंगामा करने के दौरान निगम सचिव से पार्षदों ने फाइल भी छीनी।

01:53 PM, 06-JAN-2023

आदेश गुप्ता ने बोला हमला

भाजपा नेता आदेश गुप्ता ने कहा कि अराजकता आप की मानसिकता में निहित हो चुकी है! आज सदन में गुंडागर्दी और मारपीट करके लोकतंत्र का खिलवाड़ करने का कुकर्म जो आप के गुंडों ने किया है, यह इनकी नैतिक स्तर पर हार है।

01:44 PM, 06-JAN-2023

अप्रैल तक भी टाली जा सकती है मेयर चुनाव की प्रक्रिया

अब अगली बैठक कब होगी इसका फैसला एलजी के हाथ में है। शनिवार और रविवार को निगम की छुट्टी होती है, सोमवार को फिर से सदन की बैठक करने का निर्णय हो सकता है। मेयर चुनाव की प्रक्रिया अप्रैल तक भी टाली जा सकती है।

01:42 PM, 06-JAN-2023

आज चार नामित सदस्यों ने शपथ ग्रहण की

भाजपा और आम आदमी पार्टी के पार्षदों के हंगामे के बीच आज केवल चार नामित सदस्यों ने शपथ ग्रहण की, बाकी सदस्य सदन की अगली बैठक में शपथ लेंगे।

01:30 PM, 06-JAN-2023

हंगामा खत्म न हुआ तो अगली तारीख पर हो सकते हैं चुनाव

पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने कहा है कि वह सदन की कार्रवाई सुचारू रूप से चलाने के लिए कई बार अपील कर चुकी हैं लेकिन हंगामा जारी है। अगर वो शांति से बैठते हैं तो वह शपथ दिलाने के लिए तैयार हैं। अगर ये लोग शांति से नहीं बैठेंगे तो हम अगली तारीख का इंतजार करेंगे।

01:13 PM, 06-JAN-2023

पार्षदों में मारपीट हुई शुरू

पीठासीन अधिकारी के बार-बार आग्रह करने के बावजूद आम आदमी पार्टी के पार्षद अपनी सीटों पर बैठने के लिए तैयार नहीं हैं। उनके आसन पर चढ़ने वाली आम आदमी पार्टी की महिला पार्षदों की संख्या बढ़ी गई है। पीठासीन अधिकारी के आसन पर भाजपा पार्षद भी चढ़े और दोनों पार्टियों के पार्षद एक दूसरे पर चोर होने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी कर रहे हैं। भाजपा और आम आदमी पार्टी के पार्षदों में धक्का-मुक्की जारी है। इस बीच पार्षदों में मारपीट शुरू हो गई और कई पार्षद पीठासीन अधिकारी के आसन से नीचे गिर गए। 

01:08 PM, 06-JAN-2023

मुझे जान से मारने की कोशिश की गई: आप पार्षद प्रवीण राणा

आम आदमी पार्टी के पार्षद प्रवीण राणा ने सदन में मारपीट करने का आरोप लगाया है। आप सांसद संजय सिंह और विधायक सौरभ भारद्वाज के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में हाथ में चोट दिखाते हुए प्रवीण ने कहा कि उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई। उनका गला दबाने की कोशिश की गई। इस दौरान विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आम आदमी पार्टी भाजपा को उन्हीं की भाषा में जवाब देना जानती है। वहीं, सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि भाजपा ने सभी कानूनों को दरकिनार करते हुए मनोनीत पार्षदों को पहले शपथ दिलाने की कोशिश की जबकि पहले चुने हुए पार्षदों को शपथ दिलाया जाता है।

01:04 PM, 06-JAN-2023

एक बार फिर से अपनी सीट पर लौटीं पीठासीन अधिकारी

सदन की बैठक शुरू कराने के लिए पीठासीन अधिकारी सदन में पहुंचीं। पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा एक बार फिर से अपनी सीट पर लौटीं, उन्होंने सभी पार्षदों से शांति बनाए रखने की अपील की और साथ ही सभी पार्षदों से सीटों पर बैठने के लिए बोल रही हैं। ।

12:37 PM, 06-JAN-2023

नैतिक रूप से हार चुकी है AAP: मनोज तिवारी

आम आदमी पार्टी को डर किस बात का है? क्या नैतिक रूप से आम आदमी पार्टी हार चुकी है? क्या उनको समझ आ गया है कि उनके पार्षद उनका साथ नहीं देंगे? मेयर चुनने के पहले ही इस तरह का हंगामा, ये निश्चित रूप से दिखाता है कि आम आदमी पार्टी नैतिक रूप से हार चुकी है।

12:21 PM, 06-JAN-2023

सदन की बैठक स्थगित

भाजपा और आम आदमी पार्टी के पार्षदों द्वारा किए गए हंगामे के चलते पीठासीन अधिकारी ने सदन की बैठक स्थगित कर दी है।

12:11 PM, 06-JAN-2023

भाजपा-आप पार्षद कर रहे नारेबाजी

दोनों पार्टी के पार्षद अपनी सीटों से खड़े होकर पीठासीन अधिकारी के आसन के सामने नारेबाजी कर रहे हैं।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*