रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने आए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसी जमाने में बुंदेलखंड मोटे अनाज के लिए जाना और माना जाता था। यहां की जलवायु मोटे अनाज के उत्पादन के लिए एकदम उपयुक्त है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोटे अनाज को बढ़ावा दे रहे हैं, इसका सीधा लाभ बुंदेलखंड के किसानों को मिलेगा।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि आने वाले सालों में कृषि के समक्ष तमाम चुनौतियां हैं। खेती रकबा कम होगा, पानी की उपलब्धता भी कम होगी, लेकिन हमें इन चुनौतियों से जीतना है। उन्होंने कहा कि पिछले 7-8 सालों के दरमियान बड़ा परिवर्तन आया है। भारत अब मांगने वाला नहीं, बल्कि दुनिया को कृषि उत्पाद देने वाला देश बन गया है। दीक्षांत समारोह में 18 छात्राओं सहित 22 मेधावी विद्यार्थियों को कृषि मंत्री ने स्वर्ण पदक प्रदान किए।
Bureau Report
Leave a Reply