Chhattisgarh Election 2023: तीन बार के विधायक और पूर्व MP चंद्रशेखर साहू की जगह BJP ने दिया सरपंच को टिकट

Chhattisgarh Election 2023: तीन बार के विधायक और पूर्व MP चंद्रशेखर साहू की जगह BJP ने दिया सरपंच को टिकट

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी उम्मीदवारों के चयन में कांग्रेस से आगे दिख रही है। बीजेपी ने चौंकाते हुए चुनाव से करीब तीन महीने पहले ही उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने गुरुवार को अपने 21 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। बीजेपी ने उम्मीदवार के चयन में भी चौंकाने वाला फैसला लिया है।

अभनपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने नया दांव चला है। दरअसल, बीजेपी ने इस बार पूर्व मंत्री और पूर्व लोकसभा सांसद चंद्रशेखर साहू की जगह दो बार के सरपंच इंद्रकुमार साहू पर भरोसा जताया है। बीजेपी ने इंद्रकुमार साहू को चुनावी मैदान में उतारा है। बीजेपी के इस फैसले से हर कोई हैरान है।

कौन हैं इंद्रकुमार साहू?

बीजेपी ने जिस इंद्रकुमार साहू को विधानसभा चुनाव का टिकट दिया है वो फिलहाल बेंद्री से लगातार दूसरी बार के सरपंच हैं। इंद्रकुमार जिला पंचायत का सदस्य भी रह चुके हैं। चुनाव का टिकट मिलने के बाद वह काफी उत्साहित हैं। इंद्रकुमार ने कहा कि सरपंच और जिला पंचायत सदस्य रहने के चलते उन्हें गांवों के विकास में भूमिका निभाने का सौभाग्य मिला है। वह कन्या विवाह, शिक्षा को लेकर लगातार काम कर रहे हैं, जिसका उन्हें फायदा मिलेगा।

तीन बार विधायक रहे चंद्रशेखर साहू

बीजेपी नेता चंद्रशेखर साहू अभनपुर से तीन बार के विधायक हैं। 1985 में वह पहली बार विधायक का चुनाव जीते थे। 1990 और 2008 में भी वह चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे। 1998 में चंद्रशेखर लोकसभा सांसद भी रहे।

साहू बाहुल्य सीट है अभनपुर

बता दें कि अभनपुर साहू बाहुल्य है। यहां लगभग 35 फीसदी मतदाता साहू समाज से है।

बीजेपी के 21 उम्मीदवार कौन हैं?

प्रेम नगर से भूलन सिंह मरावी, भटगांव से लक्ष्मी राजवाड़े, प्रतापपुर (ST) से शकुंतला सिंह, रामानुजगंज (ST) से रामविचार नेताम, लुंद्र (ST) से प्रबोज भींज, खरसिया से महेश साहू, धर्मजागढ़ (ST) से हरिश्चंद्र राठिया, कोरबा से लखन लाल देवांगन, मरवाही (ST) से प्रणव कुमार मर पच्ची, सरायपाली (SC) से सरला कोसरिया, खल्लारी से अलका चंद्राकर, अभनपुर से इंद्रकुमार साहू, राजिम से रोहित साहू, सिवाहा (ST) से श्रवण मरकाम, दौंडीलोहारा (ST) से देव लाल हलवा ठाकुर, पाटन से विजय बघेल (सांसद), खैरागढ़ से विक्रम सिंह, खुज्जी से गीता घटी साहू, मौला मानपुर (ST) से संजीव साहा, कांकेर (ST) से आसाराम नेताम, बस्तर (ST) से मनीराम कश्यप को बीजेपी ने टिकट दिया है।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*