Pilibhit Encounter: सामने आई अब तक की सबसे चौंकाने वाली जानकारी; आतंकी पन्नू के गांव का था मारा गया ये बदमाश

Pilibhit Encounter: सामने आई अब तक की सबसे चौंकाने वाली जानकारी; आतंकी पन्नू के गांव का था मारा गया ये बदमाश

पीलीभीत के पूरनपुर में हुई मुठभेड़ में तीनों आतंकवादियों के मारे जाने पर बौखलाकर वीडियो जारी कर धमकी देने वाला कनाडा में बैठा गुरपतवंत सिंह पन्नू आतंकी गुरविंदर सिंह के गांव का ही रहने वाला है। जांच में लगी टीमों को इसकी जानकारी हाथ लगी है। अब पड़ताल का दायरा बढ़ा दिया गया है।

पंजाब के गुरदासपुर की कालानौर थाने की बख्शीवाला पुलिस चौकी पर 18 दिसंबर को ग्रेनेड फेंकने के तीनों आतंकियों को 24 दिसंबर की सुबह पूरनपुर क्षेत्र में मुठभेड़ में मार गिराया था।

‘दो अन्य आतंकवादी भी उसके आसपास के इलाके के’
इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को अपशब्द कहे थे। घटना का बदला लेने की उसने धमकी दी थी। मामले में पीलीभीत पुलिस लगातार जांच में जुटी है। अब पुलिस के हाथ एक और अहम सुराग लगा है। कोतवाल नरेश कुमार त्यागी ने बताया कि पन्नू और मुठभेड़ में मारा गया आतंकवादी गुरविंदर सिंह एक ही गांव का है। इसके अलावा दो अन्य आतंकवादी भी उसी के आसपास इलाके के हैं।

डीवीआर की जांच भी जारी
मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों के मामले में पुलिस ने कागजी प्रक्रिया को तेज कर दिया है। दर्ज मुकदमे की विवेचना में तेजी लाई जा रही है। इसके लिए साक्ष्य को भी एकत्र किया जा रहा है। पुलिस आतंकियों के होटल में रुकने से लेकर नगर क्षेत्र में अन्य गतिविधियों का पता लगाने का प्रयास भी कर रही है। इसके लिए बुधवार को भी डीवीआर की जांच पड़ताल की गई।

सिद्धू के नेपाल, पाकिस्तान के रास्ते इंग्लैंड जाने की आशंका व्यक्त कर रही पुलिस
मुठभेड़ में मारे गए खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के आतंकियों का मददगार कुलबीर सिंह सिद्धू के नेपाल, पाकिस्तान के रास्ते इंग्लैंड जाने की आशंका है। कोरोना काल में जब पूरनपुर क्षेत्र में वह रुका था, इसके बाद उसपर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

इनामी आतंकी होने के बाद भी खुफिया एजेंसियां, पुलिस न तो उसकी जानकारी कर सकीं और न ही उसे गिरफ्तार किया जा सका था। सिद्धू के क्षेत्र में रहने के बाद नेपाल, पाकिस्तान होते हुए इंग्लैंड भागने की जानकारी पुलिस के हाथ लगी है। मुठभेड़ के बाद जांच में जुटी पुलिस और खुफिया एजेंसियां आतंकवादियों के मददगारों की जानकारी पर जुटी हैं।

तीनों आतंकियों को सनी ने हरजी होटल में ठहराया था
तीनों आतंकवादियों को सिद्ध के कहने पर ही गांव गजरौला जप्ती निवासी जसपाल सिंह उर्फ सनी ने हरजी होटल में ठहराया था। सिद्धू ने ही तीनों आतंकियों के बलिया के पते के बने फर्जी आधार कार्ड वाट्सएप पर भेजे थे। कुलबीर सिंह सिद्धू के कोरोना काल में एक साल से अधिक दिनों तक गांव गजरौला जप्ती और आसपास रहने की जानकारी पुलिस को हुई।

कुलबीर सिंह के करीबी रहे युवकों ने पुलिस को पूछताछ में उस समय उसके आपराधिक न होने की जानकारी दी। पूरनपुर क्षेत्र में रहने के बाद वह इंग्लैंड चला गया। इंग्लैंड जाने को लेकर भी पुलिस जानकारी में जुटी है। 

सिद्ध पूरनपुर से नेपाल और वहां से पाकिस्तान के रास्ते इंग्लैंड भागा
पुलिस का मानना है कि नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठाकर सिद्ध पूरनपुर से नेपाल और वहां से पाकिस्तान के रास्ते इंग्लैंड भागा है। कोतवाल नरेश कुमार त्यागी ने बताया कि सिद्धू कोरोना काल में पूरनपुर रहा। इसके बाद उसपर 10 लाख का इनाम घोषित किया गया था।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*