हवा की स्पीड बढ़ी, 120 KMPH की रफ्तार से टकराएगा तूफान Nisarga

हवा की स्पीड बढ़ी, 120 KMPH की रफ्तार से टकराएगा तूफान Nisargaमुंबई:  चक्रवाती तूफान निसर्ग ने रफ्तार पकड़ ली है. तूफान आज दोपहर तक मुंबई में समुद्र तट से टकराएगा. मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले एक घंटे में हवा की रफ्तार बढ़कर 90 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा हो गई है. मौसम विभाग ने जानकारी ​दी है कि तूफान 120 किलामीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से टकराएगा. तूफान अभी मुंबई से करीब 200 किलोमीटर दूर है. इस बीच हाई टाइड की चेतावनी जारी की गई है. 6 फीट ऊंची लहरें उठ सकती हैं.

विमानों की उड़ान में कटौती
चक्रवात निसर्ग के चलते करीब 1 लाख लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया है. इनमें कोरोना वायरस मरीज भी शामिल हैं. वहीं विमानों की उड़ान में भी कटौती की गई है. 11 विमानों टेक ऑफ होगा और 8 की लैंडिंग होगी. रोजाना ​मुंबई एयरपोर्ट से करीब 50 विमान उड़ान भरते हैं.  अरब सागर के ऊपर बन रहा चक्रवाती तूफान निसर्ग महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय जिलों में आज दोपहर तक दस्तक दे सकता है.

मुंबई-ठाणे में बारिश
चक्रवात निसर्ग का असर दिखना शुरू हो गया है. मुंबई-ठाणे में बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, तूफान अलीबाग सबसे पहले अलीबाग में टकराएगा.चक्रवात निसर्ग को देखते महाराष्ट्र में एनडीआरएफ की 20 टीमें तैनात की गई हैं. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है. तूफान को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है.

120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं 
एनडीआरएफ की टीमों ने आज सुबह कोलिवाडा और अलीबाग के इलाके से लोगों को निकाला है. एनडीआरएफ के डायरेक्टर जनरल एसएन प्रधान ने बताया ​कि चक्रवात निसर्ग के खतरे को देखते हुए लोगों को यहां से निकाला गया है. मुंबई में 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. आज दोपहर चक्रवात निसर्ग मुंबई पहुंचेगा. तूफान निसर्ग सबसे पहले अलीबाग में टकराएगा ये दोपहर 1 बजे अलीबाग पहुंचेगा.

मुंबई में बीच पर धारा 144 लागू
एनडीआरएफ की 8 टीमें मुंबई, 5 रायगढ़, पालघर में 2, ठाणे में 2, रत्नागिरी में 2 और सिंधु दुर्ग में तैनात की गई हैं. बीएमसी ने हेल्पलाइन नंबर 1916 जारी किया है. तूफान के चलते मुंंबई के सभी बीच पर धारा 144 लागू किया गया है. मुंबई में लोगों को बीच पर न जाने की सलाह दी गई है.

पीएम ने दिलाया हर संभव मदद का भरोसा
महाराष्ट्र और गुजरात में चक्रवात की स्थिति को देखते हुए पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और गुजरात के सीएम विजय रूपाणी से बात की. प्रधानमंत्री ने दोनों मुख्यमंत्रियों को केंद्र सरकार की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है.

ट्रेन सेवा प्रभावित
चक्रवाती तूफान निसर्ग की वजह से ​ट्रेन सेवा भी प्रभावित हुई.  स्पेशल ट्रेनों को भी री-शेड्यूल किया गया है. सेंट्रल ने इन ट्रेनों को री-शेड्यूल ​किया है-

-02342 एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल आज 3 जून को 11.10 में न खुलकर रात 8 बजे खुलेगी.

-06345 एलटीटी-तिरुवनंतपुरम स्पेशल 11.40 में न खुलकर शाम 6 बजे खुलेगी.

-01061 एलटीटी दरभंगा स्पेशल रात 12.15 में खुलकर रात 8.30 रवाना होगी.

-01071 एलटीटी वाराणसी स्पेशल रात 9 बजे खुलेगी पहले ये ट्रेन 12.40 में खुलनी थी.

-01019 सीएसएमटी भुवनेश्वर स्पेशल रात 8 बजे रवाना होगी, पहले ये ट्रेन शाम 3 बजे खुलनी थी.

इसके अलावा यूपी स्पेशल ट्रेनों का समय भी बदला गया है और इन्हें डाइवर्ट किया गया है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*