कोरोना: पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड केस, इन 4 राज्यों में हालात चिंताजनक

कोरोना: पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड केस, इन 4 राज्यों में हालात चिंताजनकनईदिल्ली: देश में कोरोना वायरस केे संक्रमण के एक दिन में रिकॉर्ड 9,987 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद मंगलवार सुबह आठ बजे तक कुल संक्रमितों की संख्या 2,66,598 हो गई. वहीं एक दिन में 266 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 7,466 तक पहुंच गई.पिछले 24 घंटे में 266 लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते हुई है.  

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में फिलहाल 1,29,917 मरीजों का उपचार चल रहा है और 1,29,214 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है. इस महामारी से अब तक 7466 लोगों की मौत हो चुकी है. मंत्रालय ने बताया, “अब तक 48.47 फीसदी लोग ठीक हो चुके हैं.” कोरोना संक्रमण की जांच के लिए अब तक देश में 49 लाख, 16  हजार 116 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार अमेरिका, ब्राजील, रूस और ब्रिटेन के बाद कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला भारत पांचवां देश बन गया है.

पिछले 24 घंटे में 266 मौतों में से सबसे ज्यादा 109 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है. इसके बाद दिल्ली में 62, गुजरात में 31, तमिलनाडु में 17, हरियाणा में 11, पश्चिम बंगाल में नौ, उत्तर प्रदेश में आठ, राजस्थान में छह, जम्मू-कश्मीर में चार, कर्नाटक में तीन, मध्य प्रदेश और पंजाब में दो-दो और बिहार तथा केरल में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. 

महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी जारी है. महाराष्ट्र के कोरोना के केस 90 हजार के आंकड़े को छूने वाले हैं. महाराष्ट्र में अब तक 88,528 केस सामने आ चुके हैं. 44384 मरीजों का इलाज चल रहा है. 40975 लोग इस महामारी से यहां ठीक हो चुके हैं. 3169 लोगों की मौत हो चुकी है. 

तमिलनाडु में हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे. इस राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 33229 हो गई है. 15416 लोग अस्पताल में भर्ती हैं जिनका इलाज जारी है. 17527 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. राज्य में 286 लोगों की मौत कोरोना के चलते हुई है.

दिल्ली में 30 हजार के करीब मामले
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले 30 हजार के करीब हो गए हैं. अब तक 29, 943 केस सामने आ चुके हैं.  17712 मरीजों का इलाज जारी है. 11357 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. प्रदेश में 874 लोगों को इस महामारी से अब तक जान गंवानी पड़ी है. 

कोरोना से प्रभावित राज्यों की सूची में गुजरात चौथे नंबर पर है. प्रदेश में अब तक 20545 केस सामने आ चुके हैं. 5309 लोगों का इलाज जारी है और 13956 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. राज्य में 1280 लोगों की जान कोरोना संक्रमण के चलते गई है. 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*