नईदिल्ली: भारतीय बायोटेक्नोलॉजी कंपनी पैनासिया बायोटेक लिमिटेड का कहना है कि कंपनी COVID-19 वैक्सीन के विकास, निर्माण और वितरण में अमेरिका स्थित रिफाना इंक के साथ भागीदारी कर रही है. इस साझेदारी के तहत, Panacea Biotec पर दवा के उत्पादन, क्लीनिकल डेवलपमेंट और वाणिज्यिक निर्माण की जिम्मेदारी होगी. Panacea और Refana दोनों अपने संबंधित क्षेत्रों में वैक्सीन की बिक्री और वितरण का कार्य करेंगे.
पनसिया बायोटेक के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश जैन का कहना है कि- ‘दुनिया को एक ऐसी दवा चाहिए जो सुरक्षित हो, असरदार हो और उपलब्ध हो और जो वैश्विक मांग को पूरी कर सके.’
उन्होंने कहा कि- रिफाना के साथ मिलकर हमारा लक्ष्य कोविड 19 मरीजों के लिए 500 मिलियन से अधिक खुराक बनाना है. अगले साल के शुरुआत में 40 मिलियन से अधिक खुराक डिलीवरी के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है.’
उन्होंने ये भी कहा कि अगले चार हफ्तों में, हम दिल्ली और पंजाब में अपनी प्रयोगशालाओं में इस वैक्सीन को विकसित करने जा रहे हैं और रेगुलेटरी टॉक्सिकोलॉजी स्टडी और पशु प्री क्लीनिकल स्टडी के बाद, उम्मीद है कि अक्टूबर तक ह्यूमन ट्रायल के पहले चरण को शुरू कर दिया जाएगा. अगस्त तक, हम cGMP प्रक्रिया शुरू करेंगे जिससे हम अक्टूबर में परीक्षण शुरू कर सकेंगे. और उसके बाद तीसरे चरण के ट्रायल को बड़े पैमाने पर कर सकेंगे.
Bureau Report
Leave a Reply