नईदिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के कार्यक्रम में गुरुवार को संबोधित किया. अनलॉक 1 में पीएम मोदी का यह पहला संबोधन है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि संकल्प शक्ति से ही आगे का रास्ता तय किया जाएगा. आज देश कई चुनौतियों का मुकाबला कर रहा है. मुसीबत की दवाई मजबूती है. मुश्किल समय अवसर लेकर आता है.
पीएम मोदी ने कहा, “कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई बड़ी है. हर देशवासी संकल्प से भरा है. आपदा को अवसर में बदलना है. आत्मनिर्भर बनाने का अवसर है. कोरोना संकट देश के लिए बड़ा मोड़ है. आत्मनिर्भर भारत अभियान को आगे लेकर जाना है. भारत को अपने पैरों पर खड़ा होना है. हार मानने वालों को मौके नहीं मिलते.”
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “लोकल के लिए वोकल होने का समय आ गया है. देश के विकास में युवा आगे आएं. स्वदेशी सामानों का इसेमाल बढ़ाने की जरूरत है. हमारी कोशिश किसानों को सशक्त बनाने की है. आत्मनिर्भरता के पाठ की शुरुआत अपने परिवार से करें. छोटे दुकानदारों से सामान खरीदें. भारत बड़ा निर्यातक कैसे बने, सोचना होगा. किसानों को कहीं भी उपज बेचने की आजादी हमारी सरकार ने दी है. हम सबको मिलकर आगे बढ़ना है.”
Bureau Report
Leave a Reply