कोरोना: पिछले 24 घंटे में 11 हजार से ज्यादा नए केस, मौतों का आंकड़ा भी डरावना

कोरोना: पिछले 24 घंटे में 11 हजार से ज्यादा नए केस, मौतों का आंकड़ा भी डरावनानईदिल्ली:  देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों का आंकड़ा तीन लाख को पार कर गया है. जून के पहले दिन से ही औसतन 10000 के आसपास मामले हर दिन सामने आ रहे हैं. शनिवार को बीते 24 घंटे में 11000 से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अब कोरोना संक्रमण के मामले 3,08, 993 हो गए हैं. हालांकि अच्छी बात यह है कि इनमें से 154330 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं लेकिन इसमें दुखद बात यह है कि अब तक 8884 लोगों की मौत हो चुकी है. 

बीते 24 घंटे की बात करें तो 11458 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं जबकि 386 मरीजों की और मौत हुई है. रिकवरी रेट-49.94% हो गया है. जून के महीने में संक्रमण का फैलाव बहुत तेजी से हुआ है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक जून को कोरोना संक्रमण के 190535 मामले थे और 13 दिन बाद ही आज यह आंकड़ा तीन लाख को पार कर गया है. 

इधर, केंद्र सरकार की तरफ से कोरोना संक्रमण की जांच के लिए देश में लगातार लैब की संख्या बढ़ाई जा रही है. कल 24 घंटे में 1 लाख 43 हजार 737 सैंपल टेस्ट किए गए. अब तक आईसीएमआर के मुताबिक अब तक देश में 55 लाख 7 हजार 182 सैंपल टेस्ट की जा चुके हैं.

13 दिन के भीतर सवा लाख के लगभग संक्रमण के नए मामले 
मोटे तौर पर कहे तो 13 दिन के भीतर सवा लाख के लगभग संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. यही नहीं बीते 13 दिन में मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ा है. एक जून से आज तक की तारीख में तकरीबन साढे 3000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. यह आंकड़े ना सिर्फ चौंकाने वाले हैं बल्कि डराने वाले हैं जो बताते हैं कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन गंभीरता से नहीं कर रहे हैं. इसके चलते कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है. देश में इसी तेजी से संक्रमण के मामले बढ़ते रहे तो जून महीने के अंत तक यह आंकड़ा 10 लाख को भी पार कर सकता है. 

महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या एक लाख के पार चली गई है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के केस बढ़कर 1, 01, 141 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 3493 नए केस सामने आए. अकेले मुंबई में 1372 नए केस रिपोर्ट हुए. पिछले 24 घंटे में 1718 मरीज ठीक हुए. इस तरह से अब तक 47, 793 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं.

तमिलनाडु में 40 हजार केस
तमिलनाडु में कोरोना के मरीजों की संख्या 40 हजार के आंकड़े को पार करके 40698 हो गई है. 18284  मरीजों का इलाज जारी है. 22047 लोग अब तक इस डिस्चार्ज हो चुके हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण के चलते 367 लोगों की मौत हुई है. 

दिल्ली की बात करें यहां कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 36 हजार के पार हो गई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 2137 केस सामने आए हैं. दिल्ली में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 36824 हो गई है. 22,212 लोगों का इलाज अस्पतालों में जारी है. 13,398 लोग रिकवर हो चुके हैं. अब तक प्रदेश में 1214 लोगों की मौत हुई है. 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*