नईदिल्ली: लॉकडाउन के बाद आम लोगों को अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी होगी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में नरमी आने के बावजूद देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई राहत नहीं है. बुधवार को तेल मार्केटिंग कंपनी (HPCL, BPCL, IOC) ने लगातार 11वें दिन भी कीमतों में इजाफा किया है. पेट्रोल की कीमतों 0.55 रुपये का इजाफा हुआ है जबकि डीजल के दामों में 0.69 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव बढ़कर बुधवार को 77.28 रुपये प्रति लीटर हो गया. डीजल की कीमतों (Diesel Rate) में भी बढ़ोतरी की गई है. डीजल का दाम 75.79 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया.
महानगरों में ईंधन के दाम
मुंबई में अब पेट्रोल 84.15 रुपये प्रति लीटर और डीजल 73.69 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं, चेन्नई में लोगों को एक लीटर पेट्रोल के लिए 80.86 और डीजल के लिए 73.69 रुपये चुकाने होंगे. जबकि कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 79.08 और डीजल की कीमत 71.38 रुपये पहुंच गई है.
महीने में दो बार बढ़ चुके हैं ATF के दाम
मंगलवार को तेल मार्केटिंग कंपनियों ने हवाई ईंधन (ATF) के दामों में 16.3 फीसदी की भारी बढ़ोतरी की है. दिल्ली में एटीएफ (Aviation Turbine Fuel) की 16 जून से नई कीमत 39,069.87 रुपये प्रति किलो लीटर होगी. इसी तरह ATF का रेट कोलकाता में 44,024.10 रुपये प्रति किलो लीटर, मुंबई में 38,565.06 रुपये प्रति किलो लीटर और चेन्नई में 40,239.63 रुपये प्रति किलो लीटर हो गया है.
Bureau Report
Leave a Reply