नईदिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद जहां उनके फैंस सलमान खान पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. तो वहीं अब निर्देशक अभिनव कश्यप ने भी एक लंबे चौड़े फेसबुक पोस्ट के जरिए यशराज फिल्म्स और सलमान खान को निशाने पर लिया है. सुशांत सिंह के निधन के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में चल रहे भाई भतीजावाद पर कई सितारों का गुस्सा फूट रहा है, वहीं निर्देशक अभिनव कश्यप ने भी इस इंडस्ट्री पर कई आरोप लगाए हैं. साथ ही कहा है कि सुशांत की आत्महत्या मामले में गहराई से जांच हो.
अभिनव कश्यप ने अपने फेसबुक पोस्ट में यशराज फिल्मस पर आरोप लगाते हुए लिखा है, ‘सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले कि जांच होनी चाहिए. यशराज फिल्म्स जैसी एजेंसी आर्टिस्ट का करियर बिगाड़ती हैं. सुशांत की आत्महत्या ने इंडस्ट्री की इस बड़ी समस्या को सामने लाकर खड़ा कर दिया है. जिससे हम में से कई लोग निपट चुके हैं. वैसे ऐसी कौन सी वजह हो सकती है जो किसी को आत्महत्या करने को मजबूर कर सकती है. मुझे डर है कि उनकी आत्महत्या #metoo जैसे आंदोलन का रूप ना ले ले.’
अभिनव कश्यप ने अपने इस पोस्ट में अपने करियर को बिगाड़ने में सलमान खान और उनके परिवार वालों पर आरोप लगाया है. अभिनव ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, ‘मेरा अनुभव भी इन सब चीजों से अलग नहीं रहा. मैंने भी काफी शोषण झेला है. दस साल पहले ‘दबंग 2′ मेकिंग से मुझे बाहर करने की वजह अरबाज खान और सोहेल खान थे, ये लोग मेरा करियर कंट्रोल करना चाहते थे. मुझे काफी डराया धमकाया गया. अरबाज ने मेरा दूसरा प्रोजेक्ट अष्टविनायक भी बर्बाद कर दिया. इस प्रजेक्ट को मैंने राज मेहता के कहने पर साइन किया था. उन्हें मेरे साथ काम करने के लिए गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई. मुझे इस फिल्म के पैसे वापस करने पड़ गए. मुझे बचाने के लिए रिलायंस एंटरटेनमेंट सामने आया. जिसके साथ मैंने बेशरम फिल्म पर काम किया. इस फिल्म को भी बिगाड़ने में सलमान खान और उनके परिवार वालों ने पूरी कोशिश की लेकिन बेशरम फिल्म ने बॉकस ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया.’
बता दें सुशांत सिंह राजपूत पिछले 6 महीने से डिप्रेशन का शिकार थे. इस डिप्रेशन की वजह बॉलीवुड इंडस्ट्री है या फिर कुछ और. पुलिस मामले की तह तक जांच कर रही है और जल्द की सच्चाई सबके सामने होगी.
Bureau Report
Leave a Reply