64,600 के पार हुई चांदी, सोने की कीमतों ने बनाया नया रिकॉर्ड

64,600 के पार हुई चांदी, सोने की कीमतों ने बनाया नया रिकॉर्डनईदिल्लीः कोरोना काल में सोने-चांदी में रोजाना नई तेजी देखने को मिल रही है. हाजिर भाव के अलावा वायदा भाव में तेजी देखने को मिल रही है, जिसके चलते अभी भी निवेशकों को इन कीमती धातुओं पर भरोसा कायम है. सोमवार को भी जहां चांदी का वायदा भाव 64600 रुपये प्रति किलो के पार चला गया, वहीं सोने की कीमतों ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. वैश्विक बाजारों में आई तेजी के कारण घरेलू बाजार में सोना महंगा हुआ. इसके साथ ही आज चांदी की कीमतों में भी तेजी रही. चांदी का आठ साल का उच्चतम स्तर है. पिछले सप्ताह सोने की कीमतों में चार फीसदी की वृद्धि हुई थी जबकि चांदी 15 फीसदी उछली थी.

52 हजारी हुआ सोने का भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की मजबूती आने के बीच शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 475 रुपये के उछाल के साथ 51,946 रूपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. इससे पिछले दिन सोने का बंद भाव 51,471 रुपये प्रति 10 ग्राम था. सोने के दाम हर गुजरते दिन के साथ तेजी से बढ़ रहे हैं.

MCX पर ये रहा भाव
Multi Commodity Exchange (MCX) पर अगस्त के सोने की वायदा कीमत 1.5 फीसदी यानी 800 रुपये बढ़कर 51,833 रुपये प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है. एमसीएक्स पर चांदी वायदा 5.5 फीसदी यानी 3,400 रुपये से 64,617 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही. यह चांदी का आठ साल का उच्चतम स्तर है.

इसलिए बढ़ गई कीमतें
अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने के अगस्त वायदा अनुबंध में सोमवार को पिछले सत्र से 32.85 डॉलर यानी 1.73 फीसदी की तेजी के साथ 1930.35 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले सोने का भाव 1937.60 डॉलर प्रति औंस तक उछला जोकि कॉमेक्स पर सोने का एक नया रिकॉर्ड है. इससे पहले कॉमेक्स पर सोने का भाव छह सितंबर 2011 में 1911.60 डॉलर प्रति औंस तक उछला था.

सिर्फ शुक्रवार को ही वायदा बाजार में सोने का भाव 51,035 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर जा पहुंचा. एक वक्त ऐसा भी आया जब सोने ने 51,184 रुपये प्रति 10 ग्राम का उच्चतम स्तर छू लिया. कोरोना वायरस की लगातार बढ़ती कीमतों की वजह ये है कि कोरोना काल में लोग सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं, इसलिए सोने में निवेश कर रहे हैं.

इस साल 30 फीसदी तक बढ़ी सोने की कीमत
सोने की कीमत में इस साल अब तक करीब 30 फीसदी की तेजी आ चुकी है. वहीं जानकार मानते हैं कि सोने की कीमतों में अभी और तेजी आएगी और ये 63 से लेकर 65 हजार तक का स्तर छू सकता है. बता दें कि इस साल की शुरुआत में सोना करीब 39 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था, जो अब तक रेकॉर्ड लेवल पार करते हुए 51 हजार का स्तर भी तोड़ चुका है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*