पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना में प्रारंभिक दौर में मिले रुझानों में भले ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) बहुमत के करीब दिख रही है लेकिन महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अभी उम्मीद नहीं छोड़ी है. राजद के प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि एग्जिट पोल, एक्चुअल वोट में बदलेगा. अभी शुरुआती रुझान हैं, महागठबंधन 122 के ऊपर जाएगा. पत्रकारों से चर्चा करते हुए झा ने कहा कि अभी तो सिर्फ रुझान हैं.
राजद के सांसद झा ने कहा कि बिहार में युवा मुख्यमंत्री बनेगा. उन्होंने कहा कि सात-आठ बजे रात तक इंतजार कीजिए सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा. बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए मतगणना जारी है, जिसमें प्रारंभिक रुझानों में राजग 127 सीटों पर आगे दिख रही है जबकि महागठबंधन 102 सीटों पर आगे है.
38 विधान सभा सीटों पर कड़ी टक्कर, एक हजार से भी कम वोटों का अंतर
बिहार विधानसभा चुनाव की कुल 243 सीटों पर चार राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. राज्य की कुल 38 विधानसभा सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे का मुकाबला है. इन सीटों पर पहले और दूसरे नंबर के प्रत्याशियों के बीच एक हजार से भी कम वोटों का फासला है. कुछ सीटों पर तो 50 से भी कम वोटों का अंतर है. ऐसे में इन सीटों के नतीजों पर सबकी नजर है.
रुझानों में एनडीए को बढ़त
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को चल रही मतगणना के रुझानों के अनुसार राज्य विधानसभा की 243 सीटों में से राजग (एनडीए) 127 सीटों पर आगे चल रहा है और गठबंधन में भाजपा अपनी सहयोगी पार्टी नीतीश कुमार नीत जदयू से बेहतर प्रदर्शन करती दिख रही है.
भारत निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, विपक्षी महागठबंधन 102 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है. मतगणना के रुझानों में भाजपा 74 सीटों पर आगे चल रही है जबकि सहयोगी जदयू 48 सीट पर, हम पार्टी एक पर और वीआईपी पार्टी 4 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है.
महागठबंधन से राजद 66 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 20 सीटों पर, भाकपा-माले 13 सीट, माकपा और भाकपा तीन-तीन सीटों पर आगे चल रही हैं.
आयोग के अनुसार बहुजन समाज पार्टी दो सीटों पर आगे चल रही है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम 3 सीट पर आगे चल रही है. निर्दलीय 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
राजग से अलग होकर चुनाव लड़ने वाली चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी सिर्फ दो सीटों पर बढ़त बनाये हुए है. लोजपा ने चुनाव में जदयू के उम्मीदवारों के मुकाबले अपने उम्मीदवार उतारे थे.
भाजपा और जदयू गठबंधन को अब तक 35.43 प्रतिशत वोट हासिल हुए हैं जबकि राजद-कांग्रेस महागठबंधन को 32.13 प्रतिशत वोट मिले हैं.
बहरहाल, चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि कोविड-19 के कारण इस बार मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ायी गई थी और मतगणना देर तक चल सकती है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच आर श्रीनिवास ने कहा कि अब तक 80 लाख से अधिक मतों की गिनती हो गई है.
राजद की लवली आनंद पीछे चल रही हैं जबकि वीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी 9,226 मतों से आगे चल रहे हैं. मोकामा से अनंत सिंह 9,536 मतों से आगे चल रहे हैं.
Bureau Report
Leave a Reply