भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव की 28 सीटों के लिए मतगणना जारी है. अब तक के रुझानों में बीजेपी 20 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. नतीजों को देख बीजेपी गदगद है और बीजेपी कार्यायल में जश्न की तैयारी की जा रही है. इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री और एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि ‘प्रजातंत्र में जो भी मतदाताओं का निर्णय होता है वो स्वीकार होता है. पूरे रिजल्ट तो आ जाने दीजिए, हम जनादेश का सम्मान करेंगे. हम बड़े सम्मान के साथ इन 28 सीटों के मतदाताओं का धन्यवाद ज्ञापित करेंगे.’
उपचुनाव के नतीजों की तस्वीर काफी हद तक साफ हो चुकी है. मांधाता और सुवासरा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है. बीजेपी को मिली बढ़त पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी की ऐतिहासिक जीत का दावा किया और इसका पूरा श्रेय कार्यकर्ताओं को दिया है. फिलहाल 27 में से 20 सीट पर भाजपा और 6 सीट पर कांग्रेस आगे है, जबकि 1 सीट पर बसपा आगे है.
Bureau Report
Leave a Reply