नईदिल्ली: आईपीएल 2020 का खिताब मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर अपने नाम कर लिया है. लगातार दो बार मुंबई ने इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. फाइनल में मुंबई ने दिल्ली को 5 विकेट हराया और 5वीं बार चैंपियन बनी. लेकिन जीत के बाद भी मुंबई को नुकसान झेलना पड़ा है.
कोविड-19 की वजह से बीसीसीआई को आईपीएल के आयोजन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और कोरोना की वजह से ही मुंबई को भारी नुकसान हुआ है. इस साल चैंपियन बनने पर मुंबई इंडियंस को महज 10 करोड़ रुपये इनामी राशि मिली है जो की प्राइज मनी से 50 फीसदी कम है.वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम को भी सिर्फ 6.25 करोड़ रुपये की राशि दी गई है.
तीसरे स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमों को 5-5 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिली.
कोरोना वायरस के चलते टूर्नामेंट 6 महीने की देरी से शुरू हुआ और मैदान पर दर्शकों के आने पर बैन होने से आईपीएल से होने वाली कमाई भी काफी कम हुई है.
वहीं भारत और चीन के हुए विवाद की वजह से विवो आईपीएल के टाइटल स्पांसर से पीछे हट गया था जिसकी वजह से बीसीसीआई को भारी नुकसान हुआ. जहां वीवो के साथ 450 रुपये सालाना का करार हुआ था नहीं नए स्पांसर ड्रीम इलेवन ने बीसीसीआई को एक सीजन के लिए 200 करोड़ रुपये ही दिए.
बीसीसीआई को इस सब नुकसानों की वजह से प्राइज मनी में 50 फीसदी की कटौती करनी पड़ी. इससे पहले आईपीएल का खिताब जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये मिलते थे, जबकि उपविजेता को 12.5 करोड़. तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीमों के खाते में 10-10 करोड़ रुपये आते थे.
Bureau Report
Leave a Reply